काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में सोमवार दोपहर एक विमान हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय मीडिया ने अफगान एरियाना एयरलाइंस के एफजी 507 के क्रैश होने की पुष्टि की है। यह विमान स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.10 के करीब क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि कम से कम 83 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना मुताबिक, हेरात हवाई अड्डे में नियंत्रण टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान एरियाना अफगान एयरलाइंस का था जिसमें 110 लोग सवार थे।

बोइंग 737-400 गजनी प्रांत के डेह याक जिले में गिरा। विमान से आग और धुआं निकल रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह एक यात्री विमान था जबकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। गजनी के गवर्नर अरेफ नूरी ने बताया, “विमान दोपहर 1.10 बजे के करीब गजनी प्रांत के डेह याक जिले में क्रैश हुआ। प्लेन में आग लगी है और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हमें अभी नहीं पता चल पाया है कि यह मिलिटरी प्लेन है या कमर्शियल।”

बताया जा रहा है कि तालिबान के लड़ाके घटनास्थल पर देखे गए हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

error: Content is protected !!