दिल्ली। एक वीडियो में पाकिस्तान का दोहरापन और दिखावा दोनों एक बार फिर उजागर हुआ है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लोग पाकिस्तान के खिलाफ भारी विरोध-प्रदर्शन करते हुए दिखायी दिए हैं। लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग भी कर रहे हैं।समाचार चैनल ‘सीएनएन-आईबीएन’ पर दिखाए गए एक खास वीडियो में पीओके के युवक आजादी के लिए नारे लगाते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक लोग इलाके में विकास न होने से नाराज हैं। लोगों को नौकरी एवं बुनियादी अधिकारों की मांग करते सुना जा सकता है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ये विरोध-प्रदर्शन कथित रूप से मुजफ्फराबाद, गिलगिट, कोटली सहित पीओके के अन्य इलाकों में हुए हैं। वीडियो में लोग कहते हुए पाए गए हैं कि उनके मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हुआ है और महिलाओं के साथ ज्यादती की गई है।
युवक यह भी कहते हुए पाए गए हैं कि जो जिहाद में शामिल नहीं होते उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उठा ले जाती है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन पर बल प्रयोग करने का पाकिस्तान के पास कोई अधिकार नहीं है। वीडियो में यह साफ है कि पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया है और पाकिस्तानी सुरक्षा बल इसे क्रूरता पूर्वक दबा रहे हैं।
पीओके निवासी यह भी कहते हुए पाए गए हैं कि पाकिस्तान से बेहतर देश भारत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये विरोध-प्रदर्शन अचानक नहीं हो रहे हैं। प्रदर्शनों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए इलाके में भारी संख्या में सेना और पुलिस मौजूद है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…