नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर दिया। इसके चलते दिल्ली, मुंबई समेत सभी बडे शहरों में पेट्रोल 4 से 7 पैसे तक जबकि डीजल 5 से 8 पैसे तक महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 70.44 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 8 पैसे महंगा होकर 64.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 76.11 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 6 पैसे महंगा होकर 67.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है कोलकाता में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 72.67 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 5 पैसे महंगा होकर 66.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 73.15 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 6 पैसे महंगा होकर 67.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआइ) के नोएडा में पेट्रोल महंगा होकर 70.32 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल भी मंहगा होकर 63.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल महंगा होकर 70.84 रुपये प्रति लीटर जबकि 63.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।