बरेली। बरेली और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों एवं युवाओं को फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशाॅप में प्रशिक्षण फोटोग्राफी के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ देंगे।

वर्कशाॅप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर सतपाल सिंह, उनके साथ लिम्का बुक रिकॉर्डी इन फोटोग्राफी डॉ कामरान खान और रूहेलखंड विश्वविद्यालय से विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा प्रतिभागियों को फोटोग्राफी के गुर सिखाएंगे। सतपाल सिंह ने बताया वर्कशाॅप में बेसिक्स ऑफ डिजिटल फोटोग्राफी, फोटोग्राफी में कॅरियर, कैमरा हैंडलिंग, वाइल्डलाइफ, नेचर, ट्रेवल और फोटोशॉप आदि मुख्य टॉपिक रहेंगे।

फोटोग्राफी वर्कशाॅप बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन तीन- चार जून को मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी के उमा देवी चिल्ड्रेन्स अकादमी में किया जायेगा। वर्कशाॅप के पहले दिन डिजिटल तस्वीरों व् प्रोजेक्टर्स के माध्यम से फोटोग्राफी की विधाएँ सिखाई जाएँगी व् दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को जंगल व् गोमती नदी के किनारे फील्ड में फोटोग्राफी की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही एक लाइव फोटो प्रतियोगिता भी होगी जिसमे बेस्ट बर्ड ऑफ गोमती, बेस्ट लैंडस्केप ऑफ गोमती व् बेस्ट स्माल ब्यूटी ऑफ गोमती तथा बेस्ट मोबाइल क्लिक ऑफ गोमती के लिए विजेता चुने जायेंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया जायेगा।
सतपाल सिंह ने बताया इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने दूसरे शहरों जैसे दिल्ली, चंडीगढ़, बरेली, बुलंदशहर, शाहजहांपुर आदि जगहों से भी युवा फोटोग्राफर आ रहे हैं।

वर्कशॉप के बारे अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पर सतपाल सिंह फोटोग्राफी पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस आयोजन में उमा देवी चिल्ड्रेन्स अकादमी, गोमती सेवा समाज व् अपैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन का सहयोग रहेगा। मीडिया पार्टनर बरेली लाइव व लखीमपुर लाइव डॉट कॉम हैं।

error: Content is protected !!