डिजिटल फैशन रिएलिटी शो ,'मिंत्रा फैशन सुपरस्टार ,अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा,

नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक डिजिटल फैशन रिएलिटी शो ‘मिंत्रा फैशन सुपरस्टार’ को जज करेंगी। सोनाक्षी का कहना है कि यह शो संदेश देता है कि लोग फैशन को अपनाएं, इससे डरे नहीं। इस कार्यक्रम को मिंत्रा ने एक डिजीटल प्लेटफॉम के सहयोग से बनाया है । सोनाक्षी ने ईमेल के जरिए आईएएनएस से कहा, “यदि किसी के व्यक्तित्व का सच्चा प्रतिनिधित्व कुछ करता है तो वह फैशन है। मैंने हमेशा से ही इस ओर खिंचाव महसूस किया है क्योंकि यहां हमेशा ही कुछ न कुछ रोचक होता रहता है। “

इस शो में जज के तौर पर सोनाक्षी उन फैशनेबल पुरुषों और महिलाओं को चयनित करेंगी जिनके पास अपना खुद का स्टाइल होगा और जो भेड़चाल का हिस्सा नहीं होंगे।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब बहुत ही जल्द लोगों को अपने जबदरस्त किरदार से हंसाने वाली हैं।

फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’
सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘फुकरे फेम’ वरुण शर्मा और रैपर सिंगर बादशाह फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में नजर आने वाले हैं।

पंजाबी कुड़ी का रोल
फिल्म में सोनाक्षी एक पंजाबी कुड़ी का रोल प्ले कर रही हैं जिन्हें अपने मामाजी का दवाखाना चलाने का काम मिलता है।

‘दबंग 3’ की शूटिंग
सोनाक्षी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में भी व्यस्त चल रही हैं। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

By vandna

error: Content is protected !!