Breaking News

प्लाजमा थेरेपी ने किया कमाल, दिल्ली में ठीक हुए कोरोना वायरस के 4 मरीज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर साइंस के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने कहा, “कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों को अब देशभक्ति दिखाते हुए प्लाज्मा देना चाहिए।”

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बेहाल दुनिया को इसकी वैक्सीन का इंतजार है। भारत, अमेरिका, इंग्लैंड और चीन समेत कई देशों की सैकड़ों लेबोरेट्रीज में इस पर शोध चल रहा है। वैक्सीन आम लोगों तक पहुंचने में कई महीने लग सकते हैं। ऐसे में संक्रमण का शिकार हो चुके लाखों लोगों की जिंदगी बचाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे कठिन दौर में प्लाज्मा थेरपी ने नई उम्मीद जगाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इसका इशारा दिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के 4 मरीजों पर इसका प्रयोग किया गया जिसके नतीजे अच्छे आए हैं। अब केंद्र सरकार से बाकी गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थेरपी देने के लिए इजाजत मांगी जाएगी।

केजरीवाल ने यह भी कहा, “शुरुआती परिणाम उत्साहवर्धक हैं लेकिन इसे अभी कोरोना का इलाज न माना जाए।” केजरीवाल और उनके प्रेस वार्ता में मौजूद इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर साइंस के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने कहा, “कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों को अब देशभक्ति दिखाते हुए प्लाज्मा देना चाहिए।” केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से अब तक लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में चार मरीजों को प्लाज्मा ट्रीटमेंट दिया गया। अच्छी खबर यह है कि चारों मरीजों के पॉजिटिव नतीजे दिख रहे हैं। डॉ. सरीन ने बताया कि चार में से दो मरीज अगले कुछ दिन में डिस्चार्ज हो सकते हैं। इससे पहले तक ये लोग वेंटिलेटर पर जाने की स्थिति में थे। अब दोनों को आईसीयू से साधारण वॉर्ड में शिफ्ट किया जानेवाला है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि प्लाज्मा ट्रीटमेंट से पहले मरीजों का रेस्पिरेटरी रेट 30 था जो कि 15 होना चाहिए। अब प्लाज्मा ट्रीटमेंट के बाद रेस्पिरेटरी रेट 20 हो गया है।

अरविंद केजरीवाल और डॉक्टर एसके सरीन दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए मरीज जो होम क्वारेंटीन में हैं, उन्हें अब देशभक्ति दिखानी चाहिए। उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ. सरीन ने बताया कि इस थेरेपी का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि ठीक हुए मरीजों के पास सरकार की तरफ से फोन जाएगा। अगर वे राजी होंगे तो वाहन भेजकर उन्हें हॉस्पिटल बुलाया जाएगा, फिर वे प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।

क्या है प्लाज्मा थेरपी

प्लाज्मा थेरपी में एंटीबॉडी का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसे एंटीबॉडी थेरपी भी कहा जाता है। किसी खास वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तभी बनता है, जब इंसान उससे पीड़ित होता है। अभी कोरोना वायरस फैला हुआ है। जो मरीज इस वायरस की वजह से बीमार हुआ था, जब वह ठीक हो जाता है तो उसके शरीर में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनता है। इसी एंटीबॉडी के बल पर मरीज ठीक होता है। जब कोई मरीज बीमार रहता है तो उसमें एंटीबॉडी तुरंत नहीं बनता है, उसके शरीर में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनने में देरी की वजह से उसकी हालत गंभीर हो जाती है। इस थेरेेपी में बीमारी से ठीक हुए व्यक्ति के खून की जरूरत होती है जिससे प्लाज्मा निकाल कर बीमार व्यक्ति को दिया जाता है।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago