Breaking News

सीबीएसई, सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के खिलाफ याचिका खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई (CBSE) और सीआईसीएसई (CICSE)  बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि सरकार और बोर्ड दोनों ही विद्यार्थियों को लेकर चिंतित हैं। इसलिए परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

न्यायाधीशों, न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की खण्डपीठ ने विभिन्न सम्बन्धित मामलों की आज, 22 जून 2021 को हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा सीबीएसई और आईसीएसई के परीक्षाओं के रद्द किये जाने के निर्णय में हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही, खण्डपीठ ने सीबीएसई और सीआईसीएसई द्वारा कक्षा 12 के रिजल्ट तैयार किये जाने के लिए निर्धारित ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया का समर्थन किया।

शीर्ष अदालत ने कहा कि 20 लाख बच्चे परीक्षा में बैठेंगे।  इसके लिए संसाधनों का इंतजाम भी करना होगा। इस बात की कौन जिम्मेदारी लेगा? ये भी पता नहीं है कि परीक्षा हो भी पाएगी या नहीं। बोर्ड ने छात्रों की बात सुनकर ही ये फैसला लिया है कि परीक्षा को रद्द किया जाए और इस स्कीम पर अदालत ने भी मुहर लगाई है। अब हम इसी पर रहना चाहते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि परीक्षा तो रखी गई है। यदि आप उपस्थित होना चाहते हैं तो आप हो सकते हैं, यदि आप परीक्षा देने के इच्छुक हैं तो आप दे सकते हैं। हम परीक्षा रद्द करने के निर्णय का समर्थन कर चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE और CICSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह मांग संभव नहीं है और इससे अनिश्चितता फैलेगी।

दरअसल, सुनवाई के दौरान विकास सिंह के सुझाव पर अदालत ने एजी से पूछा था कि क्या विद्यार्थियों को शुरू में ही मौका नहीं दिया जा सकता था कि वे लिखित परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन में से कोई एक विकल्प चुन लें?  इस पर एजी केके वेणुगोपाल ने कहा कि यह सुझाव छात्र-छात्राओँ के हित में नहीं है। स्कीम के तहत विद्यार्थियों को दोनों विकल्प मिल रहे हैं। अगर वे आंतरिक मूल्यांकन में मिले नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे तो लिखित परीक्षा का विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन अगर वे सिर्फ लिखित परीक्षा चुनते हैं तो फिर आंतरिक मूलयांकन में मिले नंबर नहीं गिने जाएंगे।

बाद में न्यायामूर्ति महेश्वरी ने भी कहा कि शुरुआत में छात्र-छात्राओं को ये अंदाजा ही नहीं होगा कि उन्हें आंतरिक मूल्यांकन में कितने नम्बर मिलेंगे। लिहाजा लिखित परीक्षा/आतंरिक मूलयांकन में से एक को चुनना उनके लिए भी मुश्किल होगा।

गौरतलब है कि याचिकाकर्ता की ओर से विकास सिंह ने कहा था कि अगर परीक्षा करना संभव नहीं है तो पहले ही विद्यार्थियों को ये विकल्प दिया जाना चाहिए था कि वे लिखित परीक्षा देना चाहते हैं या सीबीएसई या आईसीएसई (ICSE) की इंटरनल मार्किंग स्कीम चुनना चाहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE और CICSE की स्कीम पर लगाई मुहर

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE और CICSE की स्कीम पर मुहर लगा दी है। अदालत ने यह भी कहा कि वैकल्पिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम अंक माना जाएगा। परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक घोषित होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये फैसला बड़े जनहित में लिया गया है। ये स्कीम सही और वाजिब है और अदालत को इसमें दखल देने का कोई कारण नहीं दिख रहा है।

12वीं क्लास के लिए CBSE ने कहा है कि परिणामों की गणना के संबंध में विवाद एक समिति को भेजे जाएंगे। वैकल्पिक परीक्षा के लिए पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा होगी। अगर अनुकूल स्थिति रहती है तो यह परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर 2021 के बीच संभावित रूप से आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वैकल्पिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम अंक माना जाएगा। परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक घोषित होंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago