प्रधानमंत्री ने शाहजहांपुर में किया 594 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क,शाहजहांपुर : (Ganga Expressway Lay Foundation) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। यह 594 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से शुरू होकर मेरठ तक जायेगा। इस दौरान यह उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से गुजरेगा। छह लेन के इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 36230 रुपये खर्च होंगे। यह उत्तर प्रदेश का पांचवां और सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे होगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास को गति और शक्ति दोनों देगा। इससे एयरपोर्ट, मेट्रो, वाटरवेज, डिफेंस कॉरिडोर भी जोड़ा जाएगा। इसे फायबर ऑप्टिक केबल, बिजली तार बिछाने में आदि में भी इस्तेमाल किया जाएगा। भविष्य में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्गो कंटेनर वाराणसी के ड्राईपोर्ट के माध्यम से सीधे हल्दिया भेजे जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे समाज के हर तबके को फायदा देगा। जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तभी तो देश आगे बढ़ता है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के प्रयास में जुटे हैं। अब यूपी में भेदभाव नहीं सबका भला होता है। पांच साल पहले राज्य के कुछ इलाकों को छोड़कर बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने पहले के मुकाबले ज्यादा बिजली दी है।

अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेस-वे : पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के जरिए हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्स्ट जेनरेशन वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी। यूपी जो नए रेलवे रूट, एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट बन रहे हैं वे कई वरदान ला रहे हैं। जैसे समय की बचत, संसाधनों का उत्तम से उत्तम से उत्तम उपयोग, यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि, यूपी में चौतरफा समृद्धि। अब यूपी के एक शहर से दूसरे शहर जाने में पहले से कम समय लगेगा। यूपी के 12 जिलों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली से बिहार आने-जाने का समय भी कम कर देगा। जब यह तैयार हो जाएगा तो उद्योगों का क्लस्टर इसके आसपास बन जाएगा। जो किसानों से लेकर एमएसएमई तक सबके लिए बेहद मददगार होगा। किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। किसान हों या युवा ये सबके लिए अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेसवे है।

गरीबों के पक्के घर के लिए दो लाख करोड़ स्वीकृत  : पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 30 लाख लोगों को पक्का घर दिए। उन लोगों का हमें आशीर्वाद मिलेगा, जिससे हम आपके लिए पहले से ज्यादा काम कर पाएंगे। यहां शाहजहांपुर में भी 50 हजार लोगों को पक्के घर मिले हैं। उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ। जिन लोगों को अब भी पीएम आवास योजना के घर नहीं मिले उन्हें जल्द घर मिले उसके लिए भी मोदी-योगी दिन रात काम करते हैं और करते रहेंगे। हाल ही में हमारी सरकार ने दो लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। हम आपके लिए ही काम करते हैं, कुछ 50 लोगों के लिए नहीं। आज गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है।

प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में शुरू किया सम्बोधन

अपना सम्बोधन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए हर-हर गंगे का जयकारा लगाया। उन्होंने कहा काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाले वीर शहीद क्रांतिकारी रामप्रसाद बिसमिल्ल, अशफाकउल्लाह खान और रोशन सिंह को मैं नमन करता हूं। “इहां आप लोगन का आशीर्वाद हौ कि ई माटी के माथे पर लगले क सौभाग्य मिलल। इत्तो ही नाहीं अनुशासन और वफादारी क संकल्प निभावे वाले स्काउट गाइड के जनक की इ धरती को हम प्रणाम करत हई।” संयोग से कल ही अशफाकउल्लाह खान, रामप्रसाद बिसमिल्ल और रोशन का बलिदान दिवस है। इन वीरों का हम सब पर बहुत बड़ा कर्ज है। ये कर्ज हम कभी चुका नहीं सकते लेकिन देश के विकास के लिए दिन-रात लगाकर उस भारत का निर्माण कर उन लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

किसान-श्रमिकों को मिल रहा सम्मान : योगी आदित्यानाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले पीएम का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि शाहजहांपुर की धरती रामप्रसाद बिसमिल्ल से लेकर परमवीर चक्र विजेता की भी धरती है। उन्होंने कहा कि यहां 2014 से पहले जो नारे लगते थे घोषणाएं होती थीं वह चुनाव तक सीमित रहती थी लेकिन 2014 के बाद अब जोड़ने का काम हो रहा है। आजादी के बाद जिन मुद्दों से दूरी बनाई गई उन सबको महत्व देने का काम पीएम मोदी ने किया है। यह हम सब के लिए महत्वपूर्ण क्षण है। यूपी के अंदर 1947 से 2014 तक डेढ़ एक्सप्रेस-वे बना था लेकिन उससे बाद तक छह एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। आज यूपी की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम हो रहा है। पहली बार श्रमिक सम्मान प्राप्त कर रहा है किसान सम्मान प्राप्त कर रहा है। आपने देखा होगा कि पीएम ने कुंभ में सफाईकर्मियों के पैर धोए।

error: Content is protected !!