लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  21 जून को योग दिवस के कायक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे।मंगलवार शाम PM मोदी ने केंद्रीय ड्रग अनुसंधान संस्थान (CDRI) पहुंचे और वहां संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संस्थान के परिसर में पौधा भी लगाया।

पीएम मोदी शाम के वक्त लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे जहां यूपी के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। योगी आदित्यनाथ ने पीएम को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।पीएम बुधवार को रमाबाई अंबेडकर पार्क में करीब 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे।इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

error: Content is protected !!