लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को योग दिवस के कायक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे।मंगलवार शाम PM मोदी ने केंद्रीय ड्रग अनुसंधान संस्थान (CDRI) पहुंचे और वहां संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संस्थान के परिसर में पौधा भी लगाया।
PM Narendra Modi planted a sapling at the campus of Central Drugs Research Institute (CDRI) in Lucknow; UP CM & Guv also present. pic.twitter.com/AMMU60tnoK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2017
पीएम मोदी शाम के वक्त लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे जहां यूपी के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। योगी आदित्यनाथ ने पीएम को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।पीएम बुधवार को रमाबाई अंबेडकर पार्क में करीब 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे।इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
PM Modi arrives in Lucknow to inaugurate building of APJ Abdul Kalam Technical University & to attend an event on #InternationalYogaDay tmrw pic.twitter.com/jzzHRK8RXN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2017