जौनपुर। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भव्य रोडशो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जौनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि 11 मार्च के नतीजे में सपा, कांग्रेस और बसपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
पीएम ने कहा कि पूर्व सैन्यकर्मी पिछले 40 साल से ओआरओपी की मांग करते आ रहे थे लेकिन इतने सालों तक कुछ नहीं हुआ। सत्ता में आने से पहले हमने वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने पर हम ओआरओपी लागू करेंगे और हमने अपना वादा पूरा किया। पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगों को जौनपुर आना चाहिए और शहीदों के परिवारों से पूछना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
The UP Govt. website clearly shows what their 'Karnamas' are & that is when they removed that content from the website: PM Modi in Jaunpur pic.twitter.com/Gy2Vbc9CuO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2017