वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी है। सुबह वे सबसे पहले वे वाराणसी के गढ़वा आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने गौशाला में गायों को केला और चारा खिलाया। इस दौरान उन्होंने आश्रम के गुरुजी से भी मुलाकात की।
#WATCH Varanasi: PM Modi feeds cows at Gaushala in Gadwaghat Ashram pic.twitter.com/tYdjzPuwPl
— ANI (@ANI) March 6, 2017
यूपी में चुनाव प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। आज शाम आखिरी फेज की वोटिंग के लिए भी चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस फेज में पूर्वांचल की 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। यही वजह है कि मोदी तीन दिन से बनारस और उसके आसपास के इलाकों में प्रचार कर रहे हैं।