वाराणसी में बोले PM मोदी-विजय निश्चित है और सरकार बनने वाली है

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शहर के टाउन हाल में विपक्षियों पर जमकर बरसे। हालांकि शैली आक्रामक नहीं थी लेकिन हमलों की धार जरूर बहुत पैनी थी। यहां रैली को संबोधित पीएम बोले-काशी के लोगों से सम्पर्क करने की कसक काफी लंबे समय से थी और उनकी यह कसक आज पूरी हुई है। कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वाराणसी के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें इजाजत नहीं दी गई।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। कहा, ’सब लोगन के हमार प्रणाम बा।’ पीएम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ’काशी में 24 घंटे बिजली मिलती है या नहीं इसके लिए गंगा मां की सौगंध खाने की जरूरत है क्या। वो रोज झूठ बोलते थे और आज वे मंदिर गए तो वहां बिजली चली गयी। आज भोले बाबा ने उन्हें खुद परिचय करा दिया।’ न तो सबूत देने की जरूरत मुझे है और जनता को।

पीएम ने कहा कि वाराणसी में 9 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब लगाए गए हैं, हर गरीब के दो सौ-ढाई सौ रुपये हर महीने बचते हैं। कहा कि 400 रुपए वाला एलईडी बल्ब अब 50-80 रुपए में मिलता है।

काशी की विरासत का बखान करते हुए मोदी ने कहा, ’काशी की आत्मा को बचाए रखना है और उसका कायाकल्प करना है। काशी एक शहर हो, विरासत हो और वह वाई-फाई से भी जुड़ा हो। मैं कल (रविवार को) काशी में रुकने वाला हूं। काशी में मैं अपने भीतर के कार्यकर्ता को जिंदा रखने का अवसर खोजता रहता हूं। काशी के लोगों का प्यार मुझे यहां बार-बार खींचकर लाता है। मोदी भले ही पीएम हो, सांसद हो लेकिन भाजपा का एक छोटा कार्यकर्ता भी है।’

पीएम ने कहा कि खुली जीप में आज रोड-शो के जरिए उन्हें काशी के लोगों से जुड़ने का सौभाग्य मिला। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए है। उन्होंने कहा कि हार्ट के स्टेंट के लिए पहले 45 हजार से 1 लाख रुपए लगते थे अब वह स्टेंट 7000 रुपए में बिक रहा है। उनकी सरकार ने 800 दवाइयों की कीमत कम की, 3000 रुपए की गोली अब 300 रुपए में मिल रही है।

मोदी ने कहा, ’यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो काशी को लेकर मेरे सपने पूरे होंगे। विजय निश्चित है, सरकार बनने वाली है, ज्यादा से ज्यादा मतदान हो यह लोकतंत्र में जरूरी है। इससे पहले आज पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर और भैरव मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की। पीएम ने शहर में रोड-शो भी किया। इस रोड-शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। तदुपरान्त प्रधानमंत्री जौनपुर पहुंचे और वहां एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

bareillylive

Recent Posts

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग, सम्मानित हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…

4 mins ago

सुरेश शर्माजी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर किया था आंदोलन: साकेत

Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…

13 mins ago

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

33 mins ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago