अलीगढ़। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके बाद कार्यक्रम में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड के बारे में दो संक्षिप्त डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि आज राधाष्टमी के दिन ब्रज क्षेत्र को बड़ी सौगात मिल रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उपमुख्यमंत्री आनंदी बेन भी मौजूद थे।
इससे पहले अलीगढ़ पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश की पहली इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन स्वयं आकर किया था। आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। यूपी के 1.61 करोड़ नौजवानों को अपने ही गांव में, अपने ही जिले में रोज़गार और नौकरी मिल रही है।
दिनेश शर्मा ने यूपी में शिक्षा व्यवस्था के सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की कोशिशों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पीएम मोदी के सपनों के अनुरूप यूपी में एजुकेशन सिस्टम खड़ा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की मांग काफी समय से उठती रही है। राजा महेन्द्र प्रताप जाट समाज से थे इसीलिए जाट समाज में यह मांग ज़्यादा थी और होनी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विवि की प्रधानमंत्री द्वारा आधारशिला रखने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छे योगदान की शुरुआत होने जा रही है।
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दी थी। एएमयू का रिकार्ड बताता है कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने 1929 में 1.221 हेक्टेयर (3.04 एकड़) जमीन दो रूपए सलाना दर से लीज पर दी थी।
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ की कोल तहसील के गांव लोधा और मूसेपुर करीम जरौली की 92 एकड़ से अधिक जमीन पर बनेगी। इस यूनिवर्सिटी से अलीगढ़ क्षेत्र के करीब 395 कॉलेज संबद्ध होंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…