मोदी पहुंचे पाकिस्तान, बोले- हैप्पी बर्थ डे नवाज

लाहौर, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आश्चर्यजनक रूप से पाकिस्तान की यात्रा पर आज लाहौर पहुंचे। पिछले 10 वषरे से अधिक समय में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। लाहौर में अलामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर नवाज शरीफ ने गर्मजोशी के साथ गले लगाकर मोदी की आगवानी की। रूस की यात्रा के बाद काबुल में अपना दिन भर का सरकारी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद दिल्ली लौटने से पहले मोदी का आश्चर्यजनक रूप से लाहौर में रूकने का कार्यक्रम बना।

भारत-पाक के रिश्तों में आश्चर्य का पुट देते हुए पीएम मोदी ने काबुल से एक ट्वीट कर तब पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया कि वह नवाज शरीफ की 66वीं वषर्गांठ पर उन्हें बधाई देने के लिए लाहौर जा रहे हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आज दोपहर को मिलने को आशान्वित हूं जहां मैं दिल्ली लौटते हुए रूकूंगा।’ लाहौर आने से पहले मोदी ने अफगानिस्तान की एक दिन की बिना घोषणा वाली यात्रा की। इससे पहले उन्होंने अपनी दो दिन की रूस यात्रा संपन्न की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष बोइंग 737 विमान से यहां स्थानीय समय के अनुसार चार बजकर 20 मिनट पर पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया । इसके बाद मोदी, शरीफ के साथ हेलीकाप्टर से लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित उनके रायविंद महल स्थित आवास के लिए रवाना हो गए, जो हवाई अड्डे से 20 किलोमीटर दूर है। ऐसा पहली बार हुआ कि दो देशों के दो नेताओं ने एक ही हेलीकाप्टर से यात्रा की हो। मोदी ने नवाज के घर में करीब 80 मिनट बिताये। इस दौरान मोदी ने शरीफ की नातिन मेहरूनिसा (मरियम नवाज शरीफ की पुत्री) के विवाह में सभी परिजनों को बधाई दी। विदेश सचिव एस. जयशंकर और अन्य भारतीय अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह दौरा और बातचीत पड़ोस में ‘सकारात्मक भावना’ पैदा करने के मकसद से की गयी। भारतीय सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा का विचार तब उठा जब दोनों प्रधानमंत्रियों की शुक्रवार सुबह बातचीत हुई। मोदी ने काबुल से फोन कर शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

पाकिस्तान ने मोदी के इस दौरे को ‘सदभावना यात्रा’ करार दिया और कहा कि दोनों नेताओं ने समग्र वार्ता के बारे में विचार विमर्श किया जिसे दोनों देशों ने हाल में शुरू करने का निर्णय किया था। पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय किया..इस पर सहमति बनी कि अगले माह इस्लामाबाद में विदेश सचिवों की बैठक होगी।’ चौधरी ने बताया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे की चिंताओं को समझते हुए शांति एवं बेहतर माहौल के लिए रास्ते खोलने पर सहमति जतायी।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने दोनों देशों के व्यापक हित के लिए वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपनी इच्छा जतायी।’ यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले करीब 12 साल में पहली यात्रा है। यह दोनों देशों के संबंधों को आगे ले जाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। दोनों देशों के रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से खटास चल रही थी। इससे दो हफ्ते पहले भी पेरिस में जलवायु सम्मेलन से इतर दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच अनिर्धारित बातचीत हुई थी।

किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अंतिम पाकिस्तान यात्रा 2004 में उस समय हुई थी जब अटल बिहारी वाजपेयी पड़ोसी देश में गये थे। वाजपेयी का आज 91वां जन्मदिन है तथा उन्हें इस्लामाबाद के साथ संबंधों को सुधारने का श्रेय दिया जाता है। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लाहौर दौरा करने की भारतीय प्रधानमंत्री की पहल का स्वागत करते हैं।’ मोदी के इस दौरे को अनिर्धारित करार देते हुए चौधरी ने कहा कि इस दौरे का निर्णय भारतीय प्रधानमंत्री की शरीफ के साथ हुई बातचीत के दौरान किया गया। मोदी को शादी के बारे में मालूम नहीं था।

मोदी हल्के रंग का कुर्ता पजामा और लाल रंग की जैकेट पहने हुए थे। उन्होंने हल्के नीले रंग की सलवार कमीज और गहरे नीले रंग की जैकेट पहने शरीफ को शुभकामनाएं दीं। शरीफ ने उन्हें पुष्प भेंट किए। इस अवसर पर अन्य के साथ-साथ पाकिस्तान में पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार भी मौजूद थे।

मोदी के भारतीय वायुसेना के विशेष विमान बोइंग 737 के भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े चार बजे लाहौर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों नेता शरीफ के जटी उमरा राइविंड स्थित आवास के लिए एक हेलीकाप्टर से रवाना हुए जो हवाई अड्डे से करीब 20 किलोमीटर दूर है। मोदी ने वहां शरीफ की नातिन मेहरून्निसा (मरियम नवाज शरीफ की बेटी) के निकाह में हिस्सा लिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘हो हल्ले के पीछे एक व्यक्तिगत संबंध हैं। प्रधानमंत्री ने रायविंड में भारत पाक संबंधों के बारे में विचार विमर्श किया।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पारिवारिक मामले। प्रधानमंत्री ने एक विशेष रूख दिखाते हुए प्रधानमंत्री शरीफ के घर का दौरा किया।’ मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारत-पाक संबंधों के लिए शुभकामनाएं।’ पीएमएल.एन के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘आज मेहरून्निसा की बारात है तथा प्रधानमंत्री शरीफ ने मोदी को निमंत्रण दिया जब उन्होंने फोन पर बातचीत की।’

भारत एवं पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारों की छह दिसंबर को बैंकाक में मुलाकात हुई। इस घटनाक्रम ने कई लोगों को चौंका दिया और दोनों की बैठक खत्म होने के बाद एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के जरिये इसकी घोषणा की गयी। भारत एवं पाकिस्तान ने अपने संबंधों में आये ठंडेपन को तोड़ते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान घोषणा की कि उन्होंने ‘व्यापक’ वार्ता बहाल करने का निर्णय किया है। वार्ता में शांति एवं सुरक्षा और जम्मू कश्मीर के मुद्दे शामिल होंगे। सुषमा की यात्रा दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारों की बैठक के बाद हुई।

एजेंसी

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

22 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago