लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वाहनों की प्रदूषण जांच कराने पर अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। दुपहिया से लेकर सभी तरह के वाहन (कमर्शियल समेत) मालिकों को प्रदूषण जांच के लिए अब करीब दोगुना रुपये खर्च करने होंगे। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने शनिवार को नई दरों के संबंध में सभी आरटीओ को दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। इसके अनुसार, नई दरें 1 जनवरी 2021 से प्रदेश भर में लागू होंगी। 

अब दोपहिया वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए 50 रुपये, तीन पहिया के लिए 70 रुपये, चार पहिया के लिए 70 रुपए तथा अन्य सभी प्रकार के डीजल वाहनों की जांच के लिए 100 रुपये चुकाने होंगे। फिलहाल दोपहिया के लिए 30 रुपये, चार पहिया पेट्रोल के लिए 40 रुपये व चार पहिया डीजल वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए 50 रुपये देना पड़ते हैं।

error: Content is protected !!