Breaking News

दक्षिण एशिया में सूफियों की सबसे बड़ी दरगाह दाता दरबार में शक्तिशाली विस्फोट

लाहौर। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर लाहौर में स्थित दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी सूफी दरगाह दाता दरबार में बुधवार को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में 5 पुलिसकर्मियों समेत कम-से-कम 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। इससे पहले 1 जुलाई 2010 को यहां दो आत्‍मघाती बम धमाके हुए थे जिनमें 50 लोग मारे गए थे जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।

पुलिस ने बताया कि दाता दरबार के गेट नंबर दो के निकट दो पुलिस वाहनों को निशाना बनाया गया गया। जियो न्यूज ने लाहौर के संचालन उप महानिरीक्षक अशफाक अहमद खान के हवाले से बताया है कि विस्फोट में तीन पुलिस अधिकारी मारे गये। मारे जाने वालो में एक सुरक्षा गार्ड और एक स्थानीय निवासी भी शामिल है। कम से कम 24 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

दुर्घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं चल सका है और यह कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी कि यह आत्मघाती हमला था या नहीं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम घटना के मूल्यांकन पर काम कर रही है। उन्होंने बताया, ”आतंकवादी विरोधी विभाग सहित सभी विभाग काम कर रहे हैं। हम नागरिकों की सुरक्षा के प्रयासों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।“

प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर में दाता दरबार के बाहर विस्फोट की कड़ी निंदा की है और अधिकारियों से एक रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया है और विस्फोट में घायलों को सर्वश्रेष्ठ संभावित चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया। है

दाता दरबार 11वीं सदी के सूफी संत अबू हसन अल हुजवीरीकी दरगाह है। उनको दाता गंज बख्‍श भी कहा जाता है। माना जाता है कि 11वीं सदी में ये सूफी संत इस स्‍थल पर रहते थे। दाता दरबार में हर साल करीब 10 लाख लोग उर्स के लिए आते हैं। जनरल जिया उल हक के दौर में इस दरगाह का विस्‍तार किया गया। हालांकि उससे पहले 1960 के औकूफ अध्‍यादेश के तहत सरकार ने इसको अपने नियंत्रण में ले लिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

7 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

7 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

12 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago