Breaking News

उत्तर प्रदेश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी, हिंसा में शामिल होने के मिले सबूत

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर प्रदेश में 18 और 19 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का हाथ होने के तमाम सबूत पुलिस और खुफिया एजेंसियों को मिले हैं। इसके चलते प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के इस सहयोगी संगठन पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने पीएफआई की हर स्तर पर भूमिका को लेकर जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस का दावा है कि उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा में पीएफआई की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस और सरकार ने दावा किया है कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के लोग ही पीएफआई नाम के संगठन में शामिल हैं। इन लोगों ने नियोजित तरीके से हिंसा करने के लिए प्रदर्शनकारियों को उकसाया। पुलिस हिंसा के कारणों के साथ इसके पीछे के लोगों की भी जांच कर रही है। जांच इसकी भी हो रही है कि हिंसा सिर्फ भीड़ के गुस्से की वजह से हुई या फिर इसको नियोजित तरीके से कराया गया है। इसी जांच में पीएफआई की सक्रिय भूमिका सामने आई है। इसके बाद ताबड़तोड़ छापापारी में अलग-अलग जिलों से दर्जन भर से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ताओं को लखनऊ, शामली और मेरठ से गिरफ्तार भी किया गया है। इनके पास से मोबाइल फोन, भड़काऊ मैसेजेस और ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनका प्रयोग लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में किया गया था।

पीएफआई 13 राज्यों में सक्रिय

पुलिस के अनुसार पीएफआई खुद को एक ऐसे संगठन के तौर पर प्रदर्शित करता है जो लोगों को उनके हक दिलाने और सामाजिक हितों के लिए काम करता है लेकिन असल में इसका असल मदसद कुछ और है। यह न केवल लोगों खासकर छात्रों को भड़काने और राह से भटकाने का काम कर रहा हैय़ पीएफआई पहले भी कई तरह की गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल रहा है। वर्तमान में इसका असर 13 राज्यों में है और कई मुस्लिम संगठन इससे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर आदि में हुई हिंसा की अब तक की जांच में पता चला है कि पीएफआई से जुड़े लोगों ने फेसबुक ,वाट्सऐप आदि पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट कर लोगों को उकसाया।

लखनऊ में पीएफआई के 3 सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने बताया कि सिमी के बैन होने के बाद पीएफआई को खड़ा किया गया। 18-19 दसबर को हुई हिंसा के बाद इस संगठन के तीन लोगों को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्र मिली सिमी पर प्रतिबंध के बाद अब इनके सक्रिय लोगों के पीएफआई में होने की बात सामने आ रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago