लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार ने मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट ( UP Government Buget 2020) पेश किया। 5 लाख 12 हजार करोड़ का यह बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। इस बार के बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई हैं। बजट में युवाओं पर खास फोकस किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि हमने जनता का दिल जीता है। हम चुनौतियों से निपट रहे हैं।
हर जिले को युवा हब बनाने के लिए 50 करोड़
युवा उद्यमिता विकास अभियान के जरिए रोजगार से स्वालंबन की ओर बढ़ाने हेतु बजट में अभिनव पहल की गई है। इसके तहत सभी जिले में युवा हब स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बजट में 1200 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है। यह योजना एक लाख से ज्यादा युवाओं को स्वालंबन की ओर ले जाएगी। प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
सहारनपुर ,आजमगढ़ और अलीगढ़ में बनेंगे विश्वविद्यालय
प्रदेश में 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना होगी। सहारनपुर ,आजमगढ़ और अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय बनेंगे।
मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा में इंजीनियरिंग कॉलेज
मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बस्ती और गोंडा में इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना होगी। यूपी में 18 में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापनाभी की जाएगी।
गन्ना किसानों के लिए सरकार का तोहफा
वित्त
मंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है। शुगर मिलों के लिए
बजट का प्रस्ताव। गन्ना की कीमत 325 रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव
कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री ने कहा कि ओपन जिम के लिए 25 करोड़ रुपये। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना के लिए 458 करोड़। कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 783 करोड़ रुपये
सुरेश खन्ना ने कहा कि वृद्ध एवं निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास एवं जीवनयापन के लिए स्वाधार गृह योजना है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 783 करोड़ रुपये है। मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए 479 करोड़ रुपये।
निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन की सुविधा
सुरेश
खन्ना ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला
योजना के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था है। निराश्रित महिला पेंशन की
योजना 500 रुपये की धनराशि प्रतिमा सीधे लाभार्थियों के
खाते में जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 1425
करोड़ की व्यवस्था है
पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था
यूपी
के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स
के लिए 25 करोड़ रुपये,
काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़
की व्यवस्था की है।
समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18363 करोड़
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कहा कि बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा को बजट प्रस्तावित है। समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18363 करोड़ रुपये का बजट है।
नव नवसृजित जिलों में अस्पताल बनेगा
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नव नवसृजित जिलों में अस्पताल बनेगा। जिला अस्पतालों के लिए 70 करोड़, सैफई PGI को 309 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। राष्ट्रीय कृषि बाजार के लिए बजट है। ग्रामीण CHC बेहतरी के लिए 50 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।
प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी, गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय
सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएम शिक्षता प्रोत्साहन योजना लाएंगे, 8 नए मेडिकल कॉलेज का काम जारी है। इनमें प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी, गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़ में 3 नए राज्य विश्वविद्यालय और प्रदेश में पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है।
अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़
सुरेश खन्ना ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की व्यवस्था की गई है। झांसी, आगरा और कानपुर में भूमि चिन्हित की गई
अटल भूजल योजना
अटल भूजल योजना प्रारंभ की जा रही है। 14 सिंचाई योजनाओं को इस वर्ष पूर्ण करने का लक्ष्य है।
तलाकशुदा महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने पेंशन
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि तलाकशुदा महिलाओंं के लिए पेंशन की सुविधा मिलेगी। 500 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाएगी। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लिए 50 करोड़ और निर्माण के लिए 60 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
अग्निशमन के लिए 10 करोड़
सुरेश खन्ना ने कहा कि तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़, अग्निशमन के लिए 10 करोड़, विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के लिए 60 करोड़, युवाओं को 2500 रुपये हर महीने
पुलिस बल योजना के लिए 122 करोड़ रुपये
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पुलिस बल योजना को 122 करोड़ रुपये, पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए 122 करोड़ और साइबर क्राइम के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट है।
जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि तीन राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। प्रदेश के हर जिले में युवा हब बनाया जाएगा। जहां उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। सुरेश खन्ना ने जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये का एलान किया।
महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए: खन्ना
वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए। पुलिस फॉरेंसिक के लिए 20 करोड़ रुपये। डिफेंस एक्सपो में 3 एएमयू साइन किए।
कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़
वित्त
मंत्री ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना को 1200
करोड़ हैं, साइबर
क्राइम के लिए तीन करोड़, कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई
जाएगी। पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया
आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़
वित्त मंत्री ने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 122 करोड़ और आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ बजट रखा गया है।
यूपी मे कुंभ का भव्य आयोजन हुआ, डिफेंस एक्सपो का भी आयोजन
वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी मे कुंभ का भव्य आयोजन हुआ, डिफेंस एक्सपो का आयोजन हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि 2 लाख करोड़ का निवेश आया है, 10 हजार करोड़ से ज्यादा की नई योजनाएं। 3.18 लाख करोड़ से ज्यादा राजस्व कर, आवासीय भवनों के लिए 600 करोड़ हैं।
बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित: खन्ना
वित्तमंत्री बजट की प्रस्तावना पढ़ते हुए गीत गया ‘गैर परो से उड़ सकते हैं, हद से हद दीवारों तक, अंबर तक तो वही उड़ेंगे जिनके अपने पर होंगे’। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बोले 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था। 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 महिला सशक्तीकरण करने वाला था। 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।
जनता को पुलिस की सुविधा के लिए यूपी कॉप एप बनाया
वित्त
मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को पुलिस की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यूपी
कॉप एप बनाया गया है। इस एप को पांच लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा
चुका है। साइबर थानों पर जोर है। 16 साइबर थाने का निर्माण किया जाएगा। दुष्कर्म की
घटनाओं में 35 प्रतिशत की कमी आई है।
तेजी से विकास की कोशिश
वित्त मंत्री ने कहा कि तेजी से विकास की कोशिश है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार किया गया है। तीन साल में दो इन्वेस्टर समिट किए। शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर है।
बजट में युवाओं पर फोकस: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि 2020 के बजट में युवाओं पर फोकस है। यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन का बनाने का लक्ष्य है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का यह चौथा बजट है, जिसमें युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस किया गया है। यह पहला मौका रहा, जब दोनों सदनों में बजट सुबह 11 बजे पेश किया गया। पिछले वर्षों में बजट दोपहर 12.20 बजे पेश किया जाता था। बजट में पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पिछडऩेपन को दूर करने के लिए अच्छी खासी धनराशि देने की बातें समाने आ रही है। इस धनराशि से इन दोनों क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश होगी। सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी योजनाओं को तेज किया जाएगा। समावेशी विकास के फॉर्मूले के तहत नये बजट के जरिये योगी सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों को साधने की कोशिश करने में लगी है।
बुनियादी ढांचे पर जोर
नए बजट में भी बुनियादी ढांचे पर सरकार का फोकस बरकरार रहेगा। पांच एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में जुटी योगी सरकार इनके लिए खजाना खोलेगी। जेवर एयरपोर्ट के विस्तार समेत सूबे में 11 हवाई अड्डों के निर्माण के लिए भी बजट आवंटन हो सकता है। डिफेंस कॉरीडोर के विकास और सड़कों-सेतुओं के निर्माण व रखरखाव के लिए भी सरकार मोटी रकम देगी।
बढ़ेगा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का एजेंडा
योगी आदित्यनाथ सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार देने से नहीं चूकेगी। अयोध्या, काशी और मथुरा में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार उदारता दिखाएगी।
महिला कल्याण और सुरक्षा के दावों को मजबूत करेगी सरकार
बजट में सभी धर्मों की परित्यक्त महिलाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था किए जाने की सूचनाएं हैं। बताया जाता है कि प्रदेश सरकार ने तीन तलाक व परित्यक्त महिलाओं के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि देने की घोषणा बजट में कर सकती है। महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 40 फीसदी अधिक धनराशि दिए जा सकते हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…