Breaking News

लगातार पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कहां क्या है भाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के अगले ही दिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए। शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे जबकि डीजल 16 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल के दाम 14 पैसे की तेजी के साथ 71.39 रुपये के स्तर पर जबकि डीजल के दाम 16 पैसे की बढ़त के साथ 66.45 के स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले गुरुवार, 23 मई 12019 को भी पेट्रोल के दाम में 8 पैसे जबकि डीजल के भाव में 9 पैसे की तेजी आई थी।

यह लगातार पांचवा दिन है जब पेट्रोल में तेजी आई है। इससे पहले मई के दूसरे हफ्ते में पेट्रोल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) के भाव में भी तेजी आई है। शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.49 डॉलर के उछाल के साथ 58.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड 0.50 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 68.26 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया। वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के वायदा सौदों में हल्की तेजी आई है।

पेट्रोल-डीजल की शुक्रवार की दर


दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.39 रुपये, 76.98 रुपये, 73.43 रुपये और 74.07 रुपये के स्तर पर आ गए। दूसरी तरफ डीजल के भाव में 16 से 17 पैसे की तेजी आई। इस तेजी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भाव क्रमश: 66.45 रुपये, 69.6 रुपये, 68.18 रुपये और 70.22 रुपये के स्तर पर देखे गए। एनसीआर के गुरुग्राम में पेट्रोल 71.57 रुपये जबकि नोएडा में 71.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

दैनिक समीक्षा

घरेलू तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं। इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है। इसके अलावा रुपये और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है। नई दरों सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर प्रभावी हो जाती हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

33 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago