बिना मान्यता के स्कूल चलाकर कर दिए करोड़ों के वारे-न्यारे,अब हुए गिरफ्तार कुलपति

शाहगंज । बिना मान्यता स्कूल चलाने और छह करोड़ के गबन के आरोपित शुआट्स (सैम हिगिन बॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंस) के प्रतिकुलपति विनोद बी लाल के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होते ही शनिवार को क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर फर्जीवाड़ा करके प्रिंसिपल की नियुक्ति करने का भी आरोप है। इस प्रकरण में प्रतिकुलपति को छोड़ सभी आरोपितों ने अरेस्टिंग स्टे ले रखा है।

एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने बताया कि शाहगंज थाने में दर्ज मुकदमे में शुआट्स के प्रतिकुलपति विनोद बी लाल नामजद आरोपित हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस इस केस की तफ्तीश में जुटी थी।

शुक्रवार को कोर्ट ने विनोद बी लाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश में जुट गई थी। शनिवार शाम को क्राइम ब्रांच ने उन्हें कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी क्राइम की मानें तो जांच में पता चला है कि विनोद बी लाल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए स्कूल व कॉलेज में फर्जीवाड़ा किया। स्कूली बच्चों की करोड़ों रुपये फीस का गबन किया और प्रिंसिपल की नियुक्ति में भी धांधली की। इस मामले में विनोद बी लाल की पत्नी भी आरोपित थी लेकिन उन्होंने कोर्ट से स्टे ले रखा है।

क्या है प्रकरण

भाजपा नेता दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने अगस्त 2017 में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि यूइंग क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल जूनियर ब्रांच एवं सेंट जॉन चर्च काटजू रोड शाहगंज में कई वर्षों से बिना मान्यता के नर्सरी से 12वीं तक चल रहा है।

यूइंग क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल की हेड मिस्ट्रेस शीना मरियम स्वरूप, प्रधानाचार्य सजीत लाल, डायोसिस एजुकेशन बोर्ड के सचिव विनोद बी लाल, शांति विनोद लाल और बीएचएस के प्रिंसिपल डेविड ल्यूक आदि ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर यूइंग क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल जमुना चर्च की मान्यता पर काटजू रोड शाहगंज में एक स्कूल खोलकर हजारों छात्रों की छह करोड़ की फीस का वारा न्यारा कर लिया था।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago