Breaking News

बैकफुट पर “तांडव” के निर्माता-निर्देशक, 24 घंटे के अंदर दूसरी बार माफी मांगी, हटाया जाएगा विवादित सीन

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर किरकिरी, एक के बाद एक एफआईआर, अदालतों में याचिकाएं और लगातार मिल रही धमकियों के चलते वेब सीरिज तांडव (Tandav) के निर्माता-निर्देशक बैकफुट पर हैं। गिरफ्तारी की नौबत आते ही बेव सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर को 24 घंटे में दूसरी बार सोशल मीडिया पर आकर माफी मांगनी पड़ी। जफर ने कहा है कि सभी विवादित हटाकर उन्हें नए सिरे से फिल्माया जाएगा।

दरअसल, सितारों से सजी वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में आ गई। सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे इस सीरीज में अभिनय कर रहे हैं और इसको अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज किया गया था। इस सीरीज के कुछ विवादित दृश्यों को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने न सिर्फ फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही, बल्कि कई एफआईआर भी दर्ज करा दीं। उत्तर प्रदेश पुलिस तो पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए मुंबई पहुंच गई है। मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास पहुंच गया। 

विवाद लगातार बढ़ने पर सीरीज के निर्देशक अली अब्बास ने सोमवार रात लोगों से बिना शर्त लिखित माफी माफी मांगी। 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने एक और बयान जारी कर विवादित सीन हटाने की बात कही है।

अली अब्बास जफर ने किया ये ट्वीट

अली अब्बास जफर ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, “हम अपने देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमारी मंशा किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समुदाय, धर्म, पॉलिटिकल पार्टी, संस्थान की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। तांडव की कास्ट और क्रू ने फैसला किया है कि विवादित सीन्स, जिनको लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है, उनमें जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इस मामले में मिले समर्थन के लिए हम सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी धन्यवाद करते हैं। अगर न चाहते हुए भी सीरीज ने किसी का दिल दुखाया है तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं।”

इससे पहले अली अब्बास जफर ने माफी मांगते हुए कहा था, “किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।”

इस सीन को लेकर हुआ था विवाद

कई लोगों ने अमेजन वेब सीरीज  के निर्माताओँ पर हिंदू देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया था। ये सारा मामला सिरीज (Tandav) में दिखाए गए एक सीन से जुड़ा है। इस सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक और शख्स स्टेज पर आ जाता है। इस पूरे मामले को जेएनयू  मामले से जोड़ा गया है। इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े जीशान अयूब गाली देते हैं।

इस तरह के चित्रण से हिंदू संगठन खासा नाराज हो गए थे। वेब सीरीज के साथ ही जीशन अयूब को भी जमकर ट्रोल किया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड के लोग जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म को निशाना बना रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago