लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को नई कोविड गाइडलाइन जारी की। इसके अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही एम्बुलेंस सेवाओं को भी सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया है। लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं कोविड सैंपलिंग का काम भी पूरी क्षमता से करने को कहा गया है। संदिग्ध केस में आऱटीपीसीआर टेस्ट करने और टेस्ट की संख्या बढ़ाने का भी मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से खासे नाराज है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिम्मेदारी बढ़ गई है। संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए।
कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने और संक्रमण से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकार के रोगों के उपाचर की प्रभावी व्यवस्था के लिए कोविड और नान कोविड अस्पताल स्थापित करने को कहा है।