नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे जल्द ही 120 और ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर सकती है। रेलवे ने इसका एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है और ट्रेनें चलाने की मंजूरी मांगी है। गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की जाएगी। रेल मंत्रालय पहले ही चरणबद्ध ढंग से रेल सेवाएं शुरू करने की बात कह चुका है।
कोरोना प्रोटोकॉल के चलते ट्रेनें चलाने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी जरूरी है। एक बार मंजूरी मिल जाएगी तभी यह तय होगा कि कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी और कब से ये सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे राज्यों के साथ तालमेल बिठाएगी। यह तय होगा कि किस शहर को कितनी ट्रेनों की जरूरत है। इस पूरे आंकलन के बाद ही ट्रेनों को चलाने की घोषणा होगी। रेलवे की कोशिश होगी कि देश के सभी क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी को फिर से बहाल किया जाए और यात्रियों की आवाजाही को बढ़ाया जाए।
रेलवे की योजना कुछ सब-अर्बन ट्रेनों को शुरू करने की भी है, यानि लोकल ट्रेनों को लेकर भी जल्द ही ऐलान हो सकता है। फिलहाल 230 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन, देश के कई हिस्सों में अभी ट्रेन सेवाएं नहीं शुरू हुईं हैं।
गौरतलब है कि यात्रियों की मांग और कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए और ट्रेनें चलाई जानी थीं मगर बार- बार प्लान कैंसिल कर दिया गया। अब जब केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के तहत सितंबर के दूसरे हफ्ते से मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने की इजाजत दे दी है तो और ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद जगी है। दरअसल, त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. इसलिए ट्रेनों की मांग भी बढ़ सकती है। इसलिए रेलवे भी जल्द से जल्द ट्रेन सेवाएं सामान्य करने की कोशिश कर रही है।