Breaking News

AMU में बबाल, फायरिंग-पथराव, DIG समेत कई पुलिसकर्मी घायल, 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय बंद

अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में चल रहा विरोध-प्रदर्शन रविवार रात को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कैंपस से बाहर निकलने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो उग्र छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में डीआईजी सहित दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। जवाब में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोडे औरर उनहें कैम्पस के अंदर खदेड़ दिया। देर रात पुलिस कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।

रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि बवाल को देखते हुए एएमयू में चल रही समस्त परीक्षाए भी रद्द कर दी गईं हैं। अब एएमयू पांच जनवरी तक बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने 16 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बन्द करने के आदेश दिये हैं।

रविवार को दिनभर छात्रों के कैम्पस से बाहर निकलकर सड़क पर उतर प्रदर्शन करने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन व आरएफ और पीएससी के जवान एएमयू सर्किल पर मुस्तैद रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे छात्र बाब-ए-सैयद गेट से बाहर निकलते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस तक आ गए। पुलिस द्वारा छात्रों को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर छात्र और ज्यादा बेकाबू हो गए। गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। छात्रों की तरफ से फायरिंग की भी सूचना है।

जिसके चलते पुलिस को पीछे लौटना पड़ा। एएमयू सर्किल तक पहुंचते ही आरएएफ के जवानों ने पथराव कर रहे छात्रों पर आसूं गैस के गोले छोड़े। इसके बाद भी छात्रों की तरफ से पथराव जारी रहा। करीब आधा घंटे बाद जाकर पुलिस, आरएएफ, पीएसी के जवानों ने प्रदर्शनकारी छात्रो पर पानी की बौछारें छोड़ते हुए बाब-ए-सैयद गेट के अंदर खदेड़ दिया। अंदर से भी पथराव जारी रहा।

हालात पर काबू पाने के लिए डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी आकाश कुलहरि सहित तमाम पुलिस-प्रशासनिक अफसर भी एएमयू सर्किल पर कमान संभाले हुए हैं। पथराव में डीआईजी डा. प्रतिदिंर भी सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए। देर रात पुलिस कैंपस में घुस गई और छात्रों पर काबू करने का प्रयास कर रही है।

(इनपुट लाइव हिन्दुस्तान से भी)

vandna

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago