गुरदासपुर (पंजाब)। बटाला के एक आतिशबाजी कारखाने में बुधवार शाम हुए विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कम-से–कम 10 लोग घायल हुए हैं। एसडीएम के मुताबिक मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की खबर है। अभी हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की तमाम इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है। पंजाब के आपदा प्रबंधन मंत्री गुरप्रीत कांगड़ ने आश्वासन दिया है कि बटाला की आतिशबाजी फैक्ट्री में हुए जानलेवा विस्फोट की जांच होगी।
बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से आस-पास की 10 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिस कारखाने में यह धमाका हुआ है उसका नाम गुरदासपुर क्रेकर फैक्ट्री बताया जा रहा है। धमाके की वजह से आतिशबाजी कारखाने की इमारतपूरी तरह से ध्वस्त हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर अग्निशमन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं और मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। चश्मदीदों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि कारखाने के मालिक के परिवार के पांच सदस्य भी मलबे में दबे हुए हैं। घटनास्थल पर जेसीबी की मदद से राहत का काम तेजी से जारी है। एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि घायल लोग उछल कर कई-कई फीट दूर जाकर गिरे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ।