pm modi presenting gift to putin 24122015
मास्को, 24 दिसंबर।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महात्मा गांधी की डायरी का एक हस्तलिखित पन्ना और बंगाल की एक 18वीं सदी की तलवार उपहार स्वरूप प्रदान की।

दो दिवसीय रूस यात्रा पर यहां आए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे गांधीजी की डायरी का एक पन्ना भेंट किया जिस पर बापू की हाथ से लिखी हुई टिप्पणियां हैं । ’’ उपहार को स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति पुतिन ने बंगाल की 18वीं सदी की एक तलवार भी भेंट की जिस पर चांदी के तारों की नक्काशी की गयी है । मैं उपहार के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं ।’’ पुतिन ने क्रेमलिन में निजी मुलाकात के दौरान मोदी को ये वस्तुएं उपहार में दीं । इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने दोनों देशों के साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

error: Content is protected !!