नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लेह दौरे के दौरान जिस सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात की थी, उसे लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं समेत सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स इस अस्पताल के असली होने पर सवाल उठाने लगे। अब सेना ने इस पूरे मामले पर अपना बयान जारी किया है। भारतीय सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस जगह पर घायल सैनिकों से मुलाकात की थी वह लेह के सामान्य अस्पताल परिसर (General Hospital complex) का ही हिस्सा है।
सेना ने कहा कि लेह के सामान्य अस्पताल के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस जगह घायल सैनिकों से मिले थे, उसे लेकर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि कुछ लोग सैनिकों के इलाज पर सवाल उठा रहे हैं। सेना अपने जवानों को सबसे अच्छा इलाज देती है। इसके साथ ही सेना ने कहा कि जहां सैनिकों को रखा गया है वह 100 बेड के साथ लेह सामान्य अस्पताल का एक हिस्सा है।
सेना ने अपने बयान में आगे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सामान्य अस्पताल के कुछ वार्डों को आइसोलेशन वार्ड में बदलना पड़ा था। इसलिए आमतौर पर ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले हॉल को अस्पताल के वार्ड में बदला गया है। कोरोना वायरस से बचाने के लिए इन जवानों को गलवान घाटी से लाये जाने के बाद से ही इस खास वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही सेना ने बताया कि अभी हाल ही में जनरल एमएम नरवणे और सेना के दूसरे कमांडर भी इसी जगह आकर सैनिकों से मिले थे।
इस सवाल के जवाब में सेना की ओर से कहा गया है कि जरूरत के हिसाब से मेडिकल इक्विपमेंट लगाए जाते हैं15 जून को घायल हुए यह सैनिक अब ठीक हो गए हैं और जल्दी ही ड्यूटी जॉइन कर लेंगे। किसी को फिलहाल ऑक्सीजन देने या ड्रिप चढ़ाने की जरूरत नहीं है। साथ ही सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की वजह से भी कुछ चीजों को हटाया जाता है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…