Breaking News

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद को लेकर रार, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया शरीयत के खिलाफ

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या के धन्नीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जमीन पर मस्जिद का निर्माण शुरू होने से पहले ही इसे लेकर रार शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) ने इस मस्जिद पर फिर सवाल खड़े किए हैं। बोर्ड के  कार्यकारी सदस्य और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा है कि अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद, जिसका खाका तीन दिन पहले लॉन्च किया गया, वह वक्फ कानून और शरीयत (इस्लामी कानून) के खिलाफ है।

जफरयाब जिलानी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रस्तावित मस्जिद वक्फ अधिनियम का उल्लंघन करती है। यह शरिया कानून का भी उल्लंघन करती है क्योंकि वक्फ अधिनियम शरीयत पर ही आधारित है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और बाबरी मस्जिद कमेटी बाबरी मस्जिद की जमीन की किसी भी प्रकार की अदला-बदली के खिलाफ रही है और इस बात को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया जा चुका है।

जफरयाब जिलानी.

जफरयाब जिलानी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड  इस जमीन को नाजायज, गैरकानूनी और भारत के सांवैधानिक कानून में आने वाले शरीयत के खिलाफ मानता है।  हमने एक स्टैंड लिया था कि मस्जिद के बदले जमीन लेना गैरकानूनी है। जब जमीन ही अवैध होगी तो उसके ऊपर बनी मस्जिद भी अवैध होगी और हम अवैध मस्जिद नहीं चाहते हैं।

यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के जमीन स्वीकार करने पर जिलानी ने कहा कि बोर्ड के दो सदस्यों ने इसे अस्वीकार कर दिया था, जबकि चार सदस्यों ने जमीन के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। इनमें इसके अध्यक्ष जुफर फारूकी भी शामिल थे। इसलिए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बाबरी मस्जिद की मूल जमीन से दूर सरकार की जमीन की पेशकश को स्वीकार कर लिया।

जिलानी ने कहा कि बोर्ड के मौजूदा सदस्यों का पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गया था। वक्फ कानून के अनुसार एक नए बोर्ड का गठन किया जाना था, लेकिन सरकार ने वक्फ कानूनों का उल्लंघन करते हुए बोर्ड का कार्यकाल छह महीने के लिए दो बार बढ़ा दिया। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि मस्जिद के नाम पर कुछ इमारतें बाबरी मस्जिद के बदले में दी गई जमीन पर बनाई जाएं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल को इस बात का यकीन नहीं था कि नए बोर्ड सदस्य इस मुद्दे पर सरकार की नीति पर किसी तरह की सहमति देंगे।

बोर्ड की बाबरी मस्जिद कमेटी के पूर्व सह संयोजक डॉ. कासिम रसूल इलियास ने जिलानी के विचारों पर सहमति जताते हुए कहा कि इस्लामी कानून के अनुसार एक मस्जिद या वह जमीन जिस पर एक बार मस्जिद बना दी जाती है या कोई जमीन मस्जिद के लिए वक्फ या स्थायी रूप से दान कर दी जाती है, वह दोबारा किसी भी परिस्थिति में बेची, स्थांतरित या बदली नहीं जा सकती है। भारतीय वक्फ कानूनों के तहत भी एक बार जब भूमि वक्फ कर दी जाती है, तो यह हमेशा उस उद्देश्य के लिए एक वक्फ भूमि बनी रहती है, जिस उद्देश्य के लिए इसे आवंटित या दान किया गया है। यहां तक ​​कि उस जमीन को देने वाला भी इसे वापस नहीं मांग सकता है।

गौरतलब है कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली पांच एकड़ भूमि पर बनने वाली मस्जिद विश्व स्तरीय वास्तुकला का नमूना होगी। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर एसएम अख्तर ने पिछले शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों के समक्ष मस्जिद व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का मॉडल जारी किया था। उन्होंने बताया कि आजकल आर्किटेक्ट का जो ग्लोबल ट्रेंड चल रहा है उसी के अनुसार इसे बनाया जाएगा।  इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव व प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि इस्लाम में मस्जिद निर्माण की नींव रखने पर कोई बड़े आयोजन का रिवाज नही है। सबसे पहले सक्षम प्राधिकारी से नक्शा पास कराया जाएगा। इसके बाद मस्जिद औक अस्पताल परिसर का निर्माण शुरू किया जाएगा। जहां तक तारीख की बात है तो 26 जनवरी व 15 अगस्त दोनों अच्छी तारीखें हैं। 26 जनवरी तक औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाएंगी। ऐसे में 15 अगस्त 2021 से ही काम शुरू हो सकता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

4 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

4 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

4 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

5 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

5 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

5 days ago