Breaking News

“चौकीदार चोर है” पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी

नई दिल्‍ली। “चौकीदार चोर है” को सुप्रीम कोर्ट  के आदेश से जोड़कर बोलने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त लिखित माफी मांग ली। राहुल गांधी द्वारा दायर तीन पन्नों के नए हलफनामे में माफी मांगी गई है। मामले पर अब शुक्रवार (10 मई) को सुनवाई होगी। 

अवमानना मामले में तीन पन्नों में नया हलफनामा दाखिल कर राहुल गांधी ने कहा है कि उन्‍होंने गलती से पार्टी का राजनीतिक नारा कोर्ट के आदेश के साथ मिलाकर बोल दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले के हलफनामों में राहुल गांधी ने गलती  लिए सिर्फ “खेद” जताया था। इसे लेकर शीर्ष अदालत ने गहरी नाराजगी जताई थी जिस पर राहुल गांधी के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी ओर से मौखिक तौर पर माफी मांगी थी। इस पर कोर्ट ने लिखित माफीनामा दाखिल करने को कहा था।  

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने दायर की थी अवमानना याचिका

आपको याद होगा कि राफेल युद्धक विमान सौदा मामले को लेकर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि “सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है।” भाजपा सांसद एवं वरिष्‍ठ वकील मीनाक्षी लेखी का कहना है कि राफेल मामले में गोपनीय दस्तावेज को भी बहस का हिस्सा बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गलत तरीके से पेश किया है। लेखी ने अवमानना याचिका दायर कर कहा था कि राहुल गांधी ने “चौकीदार चोर है” के अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट के बयान की तरह प्रस्तुत किया है। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राफेल मामले पर पुनर्विचार याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि “सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है” जो कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है।

गौरतलब है कि कि राफेल मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस आपत्ति को खारिज कर दिया था, जिसमें गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर पुनर्विचार खारिज करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा था कि गोपनीय दस्तावेज के आधार पर आगे पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी।

इससे पहले केंद्र सरकार ने नया हलफनामा दाखिल कर कहा था कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बिना संवेदनशील दस्तावेजों की फोटोकॉपी की गई। इन दस्तावेजों की अनधिकृत फोटोकॉपी के जरिये की गई चोरी ने देश की सुरक्षा, सम्प्रभुता और दूसरे देशों के साथ दोस्ताना सम्बधों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago