नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच कानूनी दांव-पेच के भंवर में फंसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार की शाम कुछ राहत दे गई। आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) उल्लंघन की शिकायत की जांच के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में एक रैली में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। इस पर आयोग ने जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजे गए भाषण की पूरी लिखित प्रतिलिपि की विस्तार से जांच की। आयोग की ओर से बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के परीक्षण के बाद जांच में यह साफ हुआ है कि इसमें आदर्श आचार संहिता का ऐसा कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।