नई दिल्ली। केंद्र की भाजपा सरकार को आंकड़ों के आधार पर घेरने के प्रयास में कई बार खुद फंस चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर ऐसी ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। बैंक डिफाल्टर्स के बारे में लोकसभा में सवाल पूछते हुए उन्होंने सरकार से 250 बैंक डिफाल्टर्स का नाम बताने को कहा पर सदन से बाहर आकर मीडिया के सामने इनकी संख्या 500 बताई। यही नहीं, राहुल गांधी उस समय भी असहज होते नजर आए जब सदन में उनके सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राजीव गांधी की पेंटिंग बेचे जाने का जिक्र किया।
राहुल गांधी ने लोकसभा में बैंक घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल तो उठाया लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों में बड़ा अंतर देखने को मिला। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से बैंक लूटने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने केंद्र से पूछा, “ देश में 50 बड़े डिफॉल्टर कौन हैं, प्रधानमंत्री मोदी उनके नाम बताएं जिन्होंने बैंक लूटने का काम किया है। उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें।”
राहुल गांधी ने सवाल किया, “पीएम कहते हैं कि जिन लोगों ने हिन्दुस्तान के बैंकों से चोरी की है तो उनको वापस लाउंगा। पीएम से 50 नाम पूछें…अभी तक जवाब नहीं मिला।” लेकिन, राहुल गांधी ने सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने 500 विलफुल डिफॉल्टर से जुड़ा बहुत ही सरल प्रश्न पूछा था लेकिन मुझे कोई उत्तर नहीं मिला। मैं जिस बात से सबसे ज्यादा दुखी हुआ वह यह थी कि स्पीकर ने मुझे दूसरा प्रश्न पूछने की अनुमति ही नहीं दीजो सांसद होने के नाते मेरा अधिकार है।”
सरकार की तरफ से राहुल गांधी के सवालों
का जवाब देने के लिए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर सामने आए। उन्होंने कहा, “जिस तरह से खराब तरीके से प्रश्न पूछा गया, अगर सवाल पूछा है
तो उत्तर सुनिए। 2010-14 तक जो
एडवांस दिए गए हैं, वे कितने
फ्रॉड होते थे। ये क्यों हुआ, 18% एडवांस
ग्रोथ रेट दिया जाता था और फ्रॉड होते थे। 50 फ्रॉड की
बात…सीआईसी के विलफुट डिफॉल्टर के नाम दिए जाते हैं। कुछ लोग अपने किए गए पापों
को दूसरों पर मढ़ना चाहते हैं वो हम होने नहीं देंगे…।”
ठाकुर इतने पर भी नहीं रुके और कहा, “…अगर आप नाम पढ़ना चाहते हैं तो सभा पटल पर रख सकता हूं, नाम भी पढ़ सकता हूं। पैसा इन्होंने बांटा, हमने रिवकरी का काम किया जो भगोड़े इनके समय में भागे थे उनसे। मैं ये नहीं कहना चाहता हूं कि पैसा किसके खाते में गया…यस बैंक का हर डिपॉजिट सुरक्षित है। फोटोग्राफ में इनके साथ पूर्व वित्त मंत्री नजर आए। पेंटिंग इन्होंने बिकवाई।” पेंटिंग का उल्लेख होने पर राहुल गांधी असहज नजर आए।
वित्त राज्यमंत्री ने कहा, “विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें छिपाने का कुछ भी नहीं है। ये सभी लोग कांग्रेस के कार्यकाल में पैसा लेकर भागे हैं। जिस तरह का सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ने उठाया है उससे पता चलता है कि उन्हें इस विषय के बारे में कितनी जानकारी है।”
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…