Breaking News

आंकड़ों में फिर उलझे राहुल गांधी, सदन में बताए 50 बड़े डिफाल्टर, बाहर 500

नई दिल्ली। केंद्र की भाजपा सरकार को आंकड़ों के आधार पर घेरने के प्रयास में कई बार खुद फंस चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर ऐसी ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। बैंक डिफाल्टर्स के बारे में लोकसभा में सवाल पूछते हुए उन्होंने सरकार से 250 बैंक डिफाल्टर्स का नाम बताने को कहा पर सदन से बाहर आकर मीडिया के सामने इनकी संख्या 500 बताई। यही नहीं, राहुल गांधी उस समय भी असहज होते नजर आए जब सदन में उनके सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राजीव गांधी की पेंटिंग बेचे जाने का जिक्र किया।

राहुल गांधी ने लोकसभा में बैंक घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल तो उठाया लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों में बड़ा अंतर देखने को मिला। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से बैंक लूटने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने केंद्र से पूछा, “ देश में 50 बड़े डिफॉल्टर कौन हैं, प्रधानमंत्री मोदी उनके नाम बताएं जिन्होंने बैंक लूटने का काम किया है। उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें।”

राहुल गांधी ने सवाल किया, “पीएम कहते हैं कि जिन लोगों ने हिन्दुस्तान के बैंकों से चोरी की है तो उनको वापस लाउंगा। पीएम से 50 नाम पूछें…अभी तक जवाब नहीं मिला।” लेकिन, राहुल गांधी ने सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने 500 विलफुल डिफॉल्टर से जुड़ा बहुत ही सरल प्रश्न पूछा था लेकिन मुझे कोई उत्तर नहीं मिला। मैं जिस बात से सबसे ज्यादा दुखी हुआ वह यह थी कि स्पीकर ने मुझे दूसरा प्रश्न पूछने की अनुमति ही नहीं दीजो सांसद होने के नाते मेरा अधिकार है।”

अनुराग ठाकुर ने दिया राहुल गांधी को जवाब, पेंटिंग का भी किया जिक्र


सरकार की तरफ से राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के लिए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर सामने आए। उन्होंने कहा, “जिस तरह से खराब तरीके से प्रश्न पूछा गया, अगर सवाल पूछा है तो उत्तर सुनिए। 2010-14 तक जो एडवांस दिए गए हैं, वे कितने फ्रॉड होते थे। ये क्यों हुआ, 18% एडवांस ग्रोथ रेट दिया जाता था और फ्रॉड होते थे। 50 फ्रॉड की बात…सीआईसी के विलफुट डिफॉल्टर के नाम दिए जाते हैं। कुछ लोग अपने किए गए पापों को दूसरों पर मढ़ना चाहते हैं वो हम होने नहीं देंगे…।”

ठाकुर इतने पर भी नहीं रुके और कहा, “…अगर आप नाम पढ़ना चाहते हैं तो सभा पटल पर रख सकता हूं, नाम भी पढ़ सकता हूं। पैसा इन्होंने बांटा, हमने रिवकरी का काम किया जो भगोड़े इनके समय में भागे थे उनसे। मैं ये नहीं कहना चाहता हूं कि पैसा किसके खाते में गया…यस बैंक का हर डिपॉजिट सुरक्षित है। फोटोग्राफ में इनके साथ पूर्व वित्त मंत्री नजर आए। पेंटिंग इन्होंने बिकवाई।”  पेंटिंग का उल्लेख होने पर राहुल गांधी असहज नजर आए।

वित्त राज्यमंत्री ने कहा, “विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें छिपाने का कुछ भी नहीं है। ये सभी लोग कांग्रेस के कार्यकाल में पैसा लेकर भागे हैं। जिस तरह का सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ने उठाया है उससे पता चलता है कि उन्हें इस विषय के बारे में कितनी जानकारी है।”

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

8 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

8 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

10 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

10 hours ago