Breaking News

आंकड़ों में फिर उलझे राहुल गांधी, सदन में बताए 50 बड़े डिफाल्टर, बाहर 500

नई दिल्ली। केंद्र की भाजपा सरकार को आंकड़ों के आधार पर घेरने के प्रयास में कई बार खुद फंस चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार फिर ऐसी ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। बैंक डिफाल्टर्स के बारे में लोकसभा में सवाल पूछते हुए उन्होंने सरकार से 250 बैंक डिफाल्टर्स का नाम बताने को कहा पर सदन से बाहर आकर मीडिया के सामने इनकी संख्या 500 बताई। यही नहीं, राहुल गांधी उस समय भी असहज होते नजर आए जब सदन में उनके सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राजीव गांधी की पेंटिंग बेचे जाने का जिक्र किया।

राहुल गांधी ने लोकसभा में बैंक घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल तो उठाया लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों में बड़ा अंतर देखने को मिला। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से बैंक लूटने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने केंद्र से पूछा, “ देश में 50 बड़े डिफॉल्टर कौन हैं, प्रधानमंत्री मोदी उनके नाम बताएं जिन्होंने बैंक लूटने का काम किया है। उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें।”

राहुल गांधी ने सवाल किया, “पीएम कहते हैं कि जिन लोगों ने हिन्दुस्तान के बैंकों से चोरी की है तो उनको वापस लाउंगा। पीएम से 50 नाम पूछें…अभी तक जवाब नहीं मिला।” लेकिन, राहुल गांधी ने सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने 500 विलफुल डिफॉल्टर से जुड़ा बहुत ही सरल प्रश्न पूछा था लेकिन मुझे कोई उत्तर नहीं मिला। मैं जिस बात से सबसे ज्यादा दुखी हुआ वह यह थी कि स्पीकर ने मुझे दूसरा प्रश्न पूछने की अनुमति ही नहीं दीजो सांसद होने के नाते मेरा अधिकार है।”

अनुराग ठाकुर ने दिया राहुल गांधी को जवाब, पेंटिंग का भी किया जिक्र


सरकार की तरफ से राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के लिए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर सामने आए। उन्होंने कहा, “जिस तरह से खराब तरीके से प्रश्न पूछा गया, अगर सवाल पूछा है तो उत्तर सुनिए। 2010-14 तक जो एडवांस दिए गए हैं, वे कितने फ्रॉड होते थे। ये क्यों हुआ, 18% एडवांस ग्रोथ रेट दिया जाता था और फ्रॉड होते थे। 50 फ्रॉड की बात…सीआईसी के विलफुट डिफॉल्टर के नाम दिए जाते हैं। कुछ लोग अपने किए गए पापों को दूसरों पर मढ़ना चाहते हैं वो हम होने नहीं देंगे…।”

ठाकुर इतने पर भी नहीं रुके और कहा, “…अगर आप नाम पढ़ना चाहते हैं तो सभा पटल पर रख सकता हूं, नाम भी पढ़ सकता हूं। पैसा इन्होंने बांटा, हमने रिवकरी का काम किया जो भगोड़े इनके समय में भागे थे उनसे। मैं ये नहीं कहना चाहता हूं कि पैसा किसके खाते में गया…यस बैंक का हर डिपॉजिट सुरक्षित है। फोटोग्राफ में इनके साथ पूर्व वित्त मंत्री नजर आए। पेंटिंग इन्होंने बिकवाई।”  पेंटिंग का उल्लेख होने पर राहुल गांधी असहज नजर आए।

वित्त राज्यमंत्री ने कहा, “विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें छिपाने का कुछ भी नहीं है। ये सभी लोग कांग्रेस के कार्यकाल में पैसा लेकर भागे हैं। जिस तरह का सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ने उठाया है उससे पता चलता है कि उन्हें इस विषय के बारे में कितनी जानकारी है।”

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago