नई दिल्‍ली। राहुल गांधी ने बुधवार को एक पत्र जारी कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पत्र में लिखा है, “कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मैं 2019 के चुनावों की हार के लिए जिम्मेदार हूं। हमारी पार्टी के भविष्य के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है। मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।”

इससे पहले राहुल गांधी ने जोर देकर कहा था कि वह अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस को जल्‍द से जल्‍द नया अध्‍यक्ष खोजना चाहिए। राहुल ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ”पार्टी को अविलंब नया अध्‍यक्ष चुनना चाहिए। मैं इस प्रकिया में कहीं शामिल नहीं हूं। मैं पहले ही अपना इस्‍तीफा दे चुका हूं और अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हूं। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्‍ल्‍यूसी) को जल्‍द से जल्‍द इस मसले पर मीटिंग करनी चाहिए और फैसला करना चाहिए।”

पत्रकारों से उक्त बातचीत के बाद राहुल ने ट्वीट करके पहली बार अपने इस्‍तीफे की कॉपी सार्वजनिक की। इसमें उन्‍होंने कहा है, “कांग्रेस पार्टी की सेवा करना मेरे लिए सम्‍मान की बात है जिसका मूल्‍य और विचार हमारे खूबसूरत देश में रचे-बसे हैं। मैं विनम्रतापूर्वक और प्रेम भाव के साथ राष्‍ट्र और संगठन का ऋणी और आभारी हूं।“

आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने हार की नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था। हालांकि सीडब्‍ल्‍यूसी ने उनका इस्‍तीफा सर्वसम्‍मति से खारिज कर दिया था। उसके बाद पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं ने राहुल गांधी से पद पर बने रहने का आग्रह करते हुए उनको मनाने की कोशिश भी की लेकिन राहुल के ताजा बयान के बाद ऐसा लगता है कि उन्‍होंने पार्टी अध्‍यक्ष छोड़ने का मन बना लिया है।

error: Content is protected !!