नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “घनघोर राजनीतिक प्रतिद्वंदी” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब कम से कम एक मामले में उनकी राह पर हैं। वह हर महीने के आखिरी में प्रसारित होने वाली नरेंद्र मोदी की “मन की बात” से टक्कर ले सकते हैं। दरअसल, राहुल आने वाले समय में पॉडकास्ट सर्विस पर भी हाथ आजमा सकते हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले कांग्रेस मुख्यालय से जुड़े एक शख्स ने बताया कि अभी हम योजना बनाने वाली स्टेज पर ही हैं। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, “इसे कैसे आगे किया जाए, इसको लेकर एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं।”
कांग्रेस के इस नेता ने दावा किया कि एक बार अंतिम रूप दिए जाने के बाद पॉडकास्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का काउंटर होगा।
दरअसल, पॉडकास्ट एक ऑडियो मैसेज है जिसे डिजिटल रूप में सुना जा सकता है। कांग्रेस से जुड़े शख्स ने यह भी बताया कि वे लिंक्डिन प्लेटफॉर्म पर भी नजर रख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन के समय में पार्टी की सोशल मीडिया कैंपेन को काफी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, “28 मई वाले हमारे ऑनलाइन कैंपेन स्पीक अप इंडिया को काफी समर्थन मिला। यह अभियान काफी हिट रहा। 5.7 मिलियन से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिन भर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने संदेश अपलोड किए। एक दिन में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से ज्यादा मैसेज मिले।”
किसानों, प्रवासी श्रमिकों, दैनिक वेतन भोगियों और महामारी से प्रभावित छोटे व्यवसायों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के को लेकर दिनभर अभियान चलाया गया।
गौरतलब है कि वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ समय पहले ही अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया था। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इसका काफी इस्तेमाल किया जिससके अब तक 294,000 सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। प्रवासी श्रमिकों के साथ की गई बातचीत को उनके चैनल पर साढ़े सात लाख से ज्यादा बार देखा गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रोफेसरों के साथ पिछले दिनों कोरोना वायरस को लेकर हुई चर्चा को 90 हजार से अधिक बार देखाजा चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यू-ट्यूब चैनल को लगभग 65 लाख यूजर्स ने सब्सक्राइब कर रखा है। उनकी सोशल मीडिया पर भी पकड़ काफी मजबूत है। फेसबुक और ट्विटर दोनों ही प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…