Breaking News

नरेंद्र मोदी की राह पर राहुल गांधी, जल्द ही पॉडकास्ट पर कर सकते हैं अपने “मन की बात”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “घनघोर राजनीतिक प्रतिद्वंदी” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब कम से कम एक मामले में उनकी राह पर हैं। वह हर महीने के आखिरी में प्रसारित होने वाली नरेंद्र मोदी की “मन की बात” से टक्कर ले सकते हैं। दरअसल, राहुल आने वाले समय में पॉडकास्ट सर्विस पर भी हाथ आजमा सकते हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले कांग्रेस मुख्यालय से जुड़े एक शख्स ने बताया कि अभी हम योजना बनाने वाली स्टेज पर ही हैं। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, “इसे कैसे आगे किया जाए, इसको लेकर एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं।”

कांग्रेस के इस नेता ने दावा किया कि एक बार अंतिम रूप दिए जाने के बाद पॉडकास्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का काउंटर होगा।

दरअसल, पॉडकास्ट एक ऑडियो मैसेज है जिसे डिजिटल रूप में सुना जा सकता है। कांग्रेस से जुड़े शख्स ने यह भी बताया कि वे लिंक्डिन प्लेटफॉर्म पर भी नजर रख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन के समय में पार्टी की सोशल मीडिया कैंपेन को काफी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, “28 मई वाले हमारे ऑनलाइन कैंपेन स्पीक अप इंडिया को काफी समर्थन मिला। यह अभियान काफी हिट रहा। 5.7 मिलियन से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिन भर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने संदेश अपलोड किए। एक दिन में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से ज्यादा मैसेज मिले।”

किसानों, प्रवासी श्रमिकों, दैनिक वेतन भोगियों और महामारी से प्रभावित छोटे व्यवसायों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के को लेकर दिनभर अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ समय पहले ही अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया था। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इसका काफी इस्तेमाल किया जिससके अब तक 294,000 सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। प्रवासी श्रमिकों के साथ की गई बातचीत को उनके चैनल पर साढ़े सात लाख से ज्यादा बार देखा गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रोफेसरों के साथ पिछले दिनों कोरोना वायरस को लेकर हुई चर्चा को 90 हजार से अधिक बार देखाजा चुका है।

नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यू-ट्यूब चैनल को लगभग 65 लाख यूजर्स ने सब्सक्राइब कर रखा है। उनकी सोशल मीडिया पर भी पकड़ काफी मजबूत है। फेसबुक और ट्विटर दोनों ही प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago