नई दिल्ली। “मोदी को डंडा मारेंगे” को लेकर राहुल गांधी शुक्रवार को दिनभर भाजपा के निशाने पर रहे। इस विवादित बयान को लेकर जारी सियासी घमासान और संसद में हुए हंगामे के बाद राहुल ने पहले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर का बचाव करते हुए भाजपा पर पलटवार किया और इसके बाद संसद के सेंट्रल हाल में मीडिया से कहा- कभी-कभी ऐसा हो जाता है। हालांकि उन्होंने इस बयान पर खेद नहीं जताया।

इसी के साथ राहुल गंधी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वह पार्टी अध्यक्ष नहीं बनेंगे। उन्होंने आगे कहा- लेकिन पार्टी जो कहेगी वह करूंगा। पार्टी प्रचार के लिए कहेगी तो प्रचार करूंगा, पदयात्रा के लिए कहेगी तो पदयात्रा करूंगा। 

इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के उकसावे के बाद, कांग्रेस के सांसदों ने सोचा कि वे अपने नेता की “डंडा” टिप्पणी पर खरा उतरेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “यह डॉक्टर हर्षवर्धन को पीटने का प्रयास था। यह कांग्रेस के हताशा के स्तर को दिखाता है और यह गुंडागर्दी की हद है।”

error: Content is protected !!