नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही काफी दबाव में और हताश नजर आ रहे राहुल गांधी ने शुक्रवार को ऐसी हरकत कर दी कि देशभर में कड़ी प्रतिक्रया हुई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व योग दिवस पर सेना की डॉग यूनिट के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर शेयर कर करते हुए सरकार पर तंज कसा और कहा कि यह “न्यू इंडिया” है। इस तस्वीर के शेयर करते ही वह विवाद में फंस गए। भाजपा और केंद्र सरकार पर तंज कसने के चक्कर में सेना और योग दिवस का मजाक उड़ाना लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आर्मी सपोर्टर नामक एक ग्रुप ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा, “भारतीय संस्कृति और परंपराओं की तौहीन करना और उनका मजाक उड़ाना गांधी परिवार की परंपरा रही है। यहां तक कि हमारी वीर सेना और उसके बहादुर पशुओं तक को नहीं बखशा आपने।”
मीना हिंदू ने पलटलार करते हुए राहुल से पूछा, “आपके अनुसार भारत कैसा होना चाहिए! संसद भवन में भारत का भविष्य लिखा जाता और वहां बैठकर आप पोगो खेलते है। तो भारत का भविष्य कैसा होगा, आप खुद ही अपने पर लागू करके देख लो।”
गौरतलब है कि अपने बयानों और हरकतों को लेकर राहुल ट्रोल होने के साथ ही भाजपा नेताओं के निशाने पर आते रहे हैं। भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा कि “संसद में बच्चे भी हैं और योग उनकी बचकानी मनोवृत्ति से निपटने में सहायता कर सकता है।” राम माधव का इशारा राहुल गांधी के गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय मोबाइल फोन देखने संबंधी आलोचनाओं के घेरे में आने की ओर था। माधव ने गांधी को निशाना बनाने वाली यह टिप्पणी यहां भाजपा की तरफ से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए की।
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…
Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…