राहुल ने कहा, उत्तर प्रदेश में फ्रंटफुट पर खेलेगी कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिधिया के साथ 22 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।

 लखनऊ। कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के पहली बार उत्तर प्रदेश आने पर कांग्रेस ने रोड शो के जरिये अपनी ताकत का एहसास कराया। प्रियंका व एक और नवनियुक्त महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां करीब 22 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान मिले समर्थन से गदगद राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। खासकर राफेल विमान सौदे को लेकर वे खासे हमलावर नजर आए। यहां तक कि रोड शो के दौरान जनता से ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोर हैं” के नारे भी लगवाए। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर खेलेगी।

राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब न्याय वाली सरकार लानी है। यहां पर एक बार फिर कांग्रेस की सरकार लाकर उत्तर प्रदेश को प्रगति और विकास की राह पर लाना है। प्रदेश में युवा, किसान,  गरीब, महिलाओं समेत हर वर्ग बहुत परेशान है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही सबका भला और विकास कर सकती है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरे दमखम के साथ और अपनी विचारधारा के लिए लड़ेगी। उत्तर प्रदेश के सपनों को अब प्रियंका और ज्योतिरादित्य पूरा करके सबको दिखाएंगे।

राफेल सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

राफेल विमान सौदे को लेकर राहुल गांधी काफी आक्रामक नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कहा- हम चौकीदार से एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे। चौकीदार ने देश और प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दिया है। । मोदी ने इतना लूट के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है। अभी तो एक तरफ तोडऩे और दूसरी तरफ जोडऩे की विचारधारा पर काम हो रहा है। 2019 में तो हम विचारधारा की लड़ाई लड़ेगे

इससे पहले 12 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदीजी ने कहा था कि उनकी 56 इंच की छाती है और वह देश का चौकीदार बनना चाहते हैं, लेकिन अखबार में आ गया है कि चौकीदार राफेल मामले में रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ फ्रांस की सरकार से समानांतर मोल-भाव कर रहे थे। उत्तर प्रदेश की जनता ने देख लिया है कि नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में देश के लिए क्या किया है?

राहुल ने कहा कि इस समय ज़रूर सामने लोकसभा का चुनाव है, लेकिन लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के साथ कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए।

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम उन्होंने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को आगे बढ़ाना है तो जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना होगा, उनको नहीं जो हेलिकॉप्टर से चलते हों।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन भी लड़ रहा है। “मैंने साफ बोला कि मैं मायावती और अखिलेश का आदर करता हूं, लेकिन यूपी में कांग्रेस पूरे दमखम से लड़ेगी और अपनी विचारधारा के लिए लड़ेगी, कांग्रेस पार्टी यूपी को बदलने के लिए लड़ेगी। कांग्रेस यूपी में पूरे दमखम और अपनी विचारधारा के लिए लड़ेगी।“

प्रियंका के स्वागत को उमड़ पड़े कांग्रेसी

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा के अमोसी एयर पोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़ पड़े। कांग्रेस महासिचव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार यहां पहुंची प्रियंका के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। यहां रथ पर सवार होकर प्रियंका ने रोड शो शुरू किया। रथ पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज बब्बर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, राजीव शुक्ला आदि थे। ।” रोड शो के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने प्रियंका और राहुल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ आगमन दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी खूब जोश था। पूरे लखनऊ शहर को प्रियंका के पोस्टरों से पाट दिया गया ।

राबर्ट वाड्रा ने दी प्रियंका को बधाई

प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें बधाई दी। वाड्रा ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, “तुम एक सच्ची दोस्त, परफेक्ट वाइफ और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट मां साबित हुई हो। आज के दिन दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक माहौल है। मुझे पता है तुम अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाओगी। हम प्रियंका को देश के हवाले करते हैं, भारत की जनता इनका ध्यान रखे।“ 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago