एसटीएफ के कानपुर परिक्षेत्र प्रभारी घनश्याम यादव के मुताबिक मुरादाबाद में टीईटी में सॉल्वर की गिरफ्तारी के बाद कानपुर से गिरोह के तार जुड़े होने के संकेत पर टीम कई दिनों से तलाश में जुटी थी। शनिवार को एसटीएफ टीम ने रेलवे भर्ती ग्रुप-डी की परीक्षा में सॉल्वर बिठाने में जुटे गिरोह के सरगना समेत 10 लोगों को पकड़ लिया। इनमें राहुल कुमार पुत्र गणेश निवासी नवाबगंज प्रयागराज, तथा साल्वरों में महेश कुमार यादव पुत्र श्रीप्रसाद निवासी मारोंना सुपौल बिहार, प्रवेश यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी मरोंना सुपौल बिहार, सुनील कुमार शाह पुत्र सत्यनारायण निवासी परिकोच मरोंना सुपौल बिहार, ललित कुमार पुत्र उपेंद्र यादव निवासी तुलसियाही सुपौल बिहार, अजय कुमार पुत्र अशोक ताँती निवासी बरी बहारी नालन्दा बिहार, विकास कुमार पुत्र गांधीप्रसाद मालाकार निवासी सिलाव नालन्दा बिहार शामिल हैं। भर्ती परीक्षा देने वाले मुकेश कुमार सिंह पुत्र स्व. उमाशंकर निवासी भोरे गोपालगंज बिहार, अजय कुमार यादव पुत्र जयकरन सिंह खिजिरपुर नवाबगंज प्रयागराज व रामबाबू पाल पुत्र शंकरलाल निवासी राजूपुर झूसी प्रयागराज को भी पकड़ा है।
पकड़े गए लोगों के पास से 11 मोबाइल फोन, 21 एडमिट कार्ड, एक फर्जी वोटर आई कार्ड, पांच ब्लैंक चेक, तीन ड्राइविंग लाइसेंस, एक पेटीएम कार्ड, छह एटीएम कार्ड, तीन पैनकार्ड, 19 आधार कार्ड, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी व 56 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
वसूलते थे पांच से छह लाख रुपये
पूछताछ में समाने आया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट कराकर व साल्वर बैठाकर प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच से छह लाख रुपये तक वसूले जाते थे। यह गैंग उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी अलग-अलग परीक्षाओं में अपने कंडीडेट का पेपर हल करवाता था।
गिरोह का मुख्य सरगना रंजीत यादव व गुड्डू यादव पटना में किराए के कमरे में रहते थे। रंजीत मूलरूप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है। पटना के साइबर कैफे में मनोज व राहुल मिलकर फर्जी प्रवेश पत्र व फोटो बनाने का काम करते हैं। गिरोह के लिए रंजीत, जितेन्द्र व गुड्डू रुपये वसूलने का काम करते थे। परीक्षा के लिए संबंधित राज्य के सरगना के साथ साल्वर को परीक्षा केंद्रों में भेजते थे। निगरानी करने के लिए वे केंद्र पर मौजूद रहते थे ताकि साल्वर बिना परीक्षा दिए भाग न जाए।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…