Breaking News

रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के लिए शुरू की तत्काल कोटा में टिकट बुकिंग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस काल में कई बार टिकट बुक करने के बाद यात्रियों को इनका पैसा लौटा चुकी भारतीय रेलवे में आज यानी 23 जून से तत्काल कोटा में टिकटों की बुकिंग फिर शुरू कर दी है। कुल 230 स्पेशल ट्रेनों (special trains) के लिए तत्काल कोटा में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

जो भी यात्री तत्काल कोटा के तहत टिकट बुक करना चाहते हैं उन्हें एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे से टिकट बुक करनी होगी। स्लीपर कोटा के लिए सुबह 11 बजे से टिकट बुक करनी होगी। ये टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के जरिए बुक किए जा सकते हैं। हमेशा की तरह ही तत्काल टिकट सामान्य टिकट के मुकाबले महंगे होंगे।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी शिवाजी एम. सुतार ने रविवार को सायंकाल एक ट्वीवट कर 29 जून से स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल कोटा में बुकिंग शुरू किए जाने की जानकारी दी थी। शिवाजी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग 29 जून 2020 से शुरू हो जाएगी। इन ट्रेनों की यात्रा 30 जून से शुरू होगी। यानी आज उन स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो कल चलेंगी।”

सुतार के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने रिट्वीट कर मजे भी लिये। एक यूजर ने रिट्वीट किया, “ये भी बता दिजिये कि इन टिकटों को रद्द करना कब से शुरू होगा।”

फिलहाल भारतीय रेलवे की तरफ से 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उम्मीद है कि 30 जून से भी यही ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी क्योंकि रेलवे ने बाकी सभी रेगुलर ट्रेनों को रद्द कर दिया है और सबके टिकट के पैसे भी रिफंड करने को कहा है। रेलवे की घोषणा के अनुसार 12 अगस्त तक की सभी ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago