नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी में जहां बुनियादी स्तर पर सुधार की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं और मैंने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।’

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा, ‘मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उसे मैं पूरा नहीं कर सका और मैं इसे स्वीकार करता हूं।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था, लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिली।सपा-कांग्रेस गठबंधन को महज़ 54 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने छोड़ा पद।मंगलवार (14 मार्च) को ओड़िशा पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने अपना पद छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने पार्टी महासचिव के तौर पर और जिन पदों पर मैं था, उन सभी से मैंने इस्तीफा दे दिया है।’ वह ओड़िशा में पार्टी प्रभारी थे।वह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस प्रभारी हैं। हरिप्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वदेश लौटने पर वह उनसे मुलाकात करेंगे।

error: Content is protected !!