सपा-बसपा का सफाया होने के बाद ही आएंगे यूपी के ‘अच्छे दिन’: राजनाथ सिंह

बदायूं [यूपी ] ।केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बिसौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। राजनाथ ने कहा कि सपा और बसपा का सफाया होने के बाद ही यूपी के ‘अच्छे दिन’ आएंगे।  उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब कारोबार में खेल किया है, जिसका खुलासा समय आने पर किया जायेगा। अच्छे दिन कहाँ आये। यह पूछने वालों ( अखिलेश यादव और  मायावती) के परिवार के अच्छे दिन आये किन्तु प्रदेश के नहीं आये।’ उन्होंने जनता से इस चुनाव में सपा और बसपा को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए कहा कि सपा बसपा का सफाया होने के बाद ही यूपी के अच्छे दिन आएंगे।

राजनाथ ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उरी हमले को कायराना हमला करार दिया और कहा कि रात के समय पाक ने कायरतापूर्ण हमला किया और सैनिकों को मारा, जिसका हमने करारा जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान गया था, जहां मेरे विरोध में नारे लगाये गये थे। फिर भी मैंने उन्हीं की धरती पर उनकी पोल खोली।’ राजनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुटकी ली, ‘राहुल कहते हैं कि उनके पास काफी मसाला है और जब वह बोलेंगे तो भूचाल आ जायेगा पर अब तक हवा भी नहीं आयी है। अगर उनके पास कुछ है तो पोल खोलें।’ गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश को देश की राजनीतिक दिशा तय करने वाला और इतिहास रचने वाला बताते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बना कर उत्तर प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत की गैर कांग्रेसी सरकार बनायी और इतिहास रच दिया।

उन्होंने कहा कि ढाई साल में भाजपा के किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है। ‘सपा बसपा और कांग्रेस के लोग हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उंगली उठाते हैं जिन्होंने दुनिया भर में देश का सिर ऊंचा किया है।’

भाषा

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago