हैदराबाद। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला किया। कहा, “इस कानून का विरोध करने वाले विपक्षी दलों को सीएए का बिलकुल भी ज्ञान नहीं है। इस देश में नागरिकता प्राप्त करने के लिए कुछ नियम हैं जिसके तहत सोनिया गांधी और गायक अदनान सामी भारतीय नागरिक बने।”

वरिष्ठ भाजपा नेता ने उस्मानिया विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून पर अपने संबोधन में कहा, “जैसे हम अपने पहले के दिनों में वाटर-प्रूफ घड़ियां इस्तेमाल करते थें वैसे ही ये पार्टियां नॉलेज-प्रूफ हैं।” उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करने वाले दलों को अधिनियम के तथ्यों के बारे में पता ही नहीं है और ना ही वे तथ्यों को जानने का कोई प्रयास कर रहे हैं। विपक्ष सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है।

error: Content is protected !!