रामानंद सागर की रामायण, रामायण, भगवान राम, सीता और लक्ष्मण , बोल्ड फोटोशूट,

नयी दिल्ली। आपको रामानंद सागर की रामायण याद होगी। दूरदर्शन पर प्रसारित होन वाले इस धार्मिक धारावाहिक ने दर्शकों पर ऐसा प्रभाव छोड़ा था कि सभी रामायण के किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को भगवान ही मानने लगे थे। भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले स्टार्स को लोग सच में पूजने लगे थे। ये लोग जहां भी जाते लोग आरती करने लगते थे। अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था। अब हाल ही में ये बात सामने आई है कि सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को एक समय बोल्ड फोटोशूट का ऑफर आया था।

डीएनए के मुताबिक, अरुण ने बताया कि दीपिका और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील को बोल्ड फोटोशूट का ऑफर आया था और इसके लिए दोनों को भारी रकम भी दी जा रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण ने कहा, ’जब हम रामायण की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान कई मैग्जीन ने मुझे और बाकी कास्ट को बोल्ड फोटोशूट के कई ऑफर आए थे और इसके लिए हमें अच्छी रकम दी जा रही थी, लेकिन हम सभी ने इसके लिए मना कर दिया था। हम कभी भी पैसों के लिए दर्शकों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहते थे।’

वैसे इस शो का प्रोमो भी सामने आया है जिसमें कपिल तीनों स्टार्स से कई मजेदार सवाल पूछते रहते हैं। एक प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल, अरुण से बात करते हुए कहते हैं कि आप जब कहीं जाते थे तो लोग आपकी ही आरती करना शुरू कर देते थे, तो सर आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आता होगा ना कि अपुन इच भगवान हैं। कपिल की ये बात सुनकर दर्शकों के साथ तीनों स्टार्स जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।

error: Content is protected !!