रामायण म्यूजियम ‘लालीपॉप’ है, हम राम मंदिर चाहते हैं : विनय कटियार

अयोध्या/नई दिल्ली। अयोध्या में रामायण म्यूजियम के निर्माण के प्रस्ताव पर आरएसएस नेता और बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कटियार ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्रयास होना चाहिए। इस ‘लालीपॉप’ से कुछ नहीं होने वाला। कटियार ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर से कम किसी चीज से से हिंदू संतुष्ट नहीं होंगे। कटियार ने कहा कि जहां कहीं मैं जाता हूं संत मुझसे पूछते हैं कि राम मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर जोर देते हुए कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार द्वारा मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जा रही है। कटियार ने पूछा कि रामलला के नाम पर अयोध्या में दो रामायण संग्रहालय का निर्माण (एक समाजवादी पार्टी की सरकार और दूसरा केंद्र सरकार की ओर से) कराने का औचित्य क्या है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सरगर्मी के बीच केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने आज अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित किया। हालांकि, कटियार राम जन्म भूमि स्थल नहीं गए। अयोध्या पहुंचे महेश शर्मा ने कहा कि उनका यह दौरा पर्यटन और विकास को बढ़ावा देने के लिए है।

मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान शर्मा ने कहा, ‘मैं यहां इलाके के विकास की संभावनाओं के पहलुओं को देखने, युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और शहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से आया हूं।’

विवादित राम मंदिर स्थल के बारे में अपनी यात्रा के बारे में शर्मा ने कहा, ‘मैं संतों सहित सभी से मिलूंगा, उनके सुझाव सुनूंगा और इसके बाद भगवान राम के लिए समर्पित एक रामायण संग्रहालय के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण करूंगा।’ शर्मा ने कहा कि वह बाद में अस्थायी राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि राम करोड़ों लोगों के हृदय में हैं। एक पर्यटन मंत्री के तौर पर मुझे देखना होगा कि अयोध्या का कैसे विकास हो सकता है, रामायण सर्किट का विकास किस तरह से पर्यटक के दृष्टिकोण से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन सर्किट की पहचान की है जिसमें रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट और बौद्ध सर्किट शामिल हैं।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago