गोंडा। (Gonda Kidnapping Case)  गोंडा के करनैलगंज इलाके से अपहृत व्यापारी के बेटे को बदमाशों से सकुशल बरामद कर लिया गया। इस दौरान एसटीएफ की टीम और बदमाशों के बीच करनैलगंज में ही मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। एसटीएफ ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।  एडीजी प्रशांत कुमार ने टीम को एक लाख रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि करनैलगंज इलाके के एक पान मसाला और गुटखा व्यवसायी हरि गुप्ता के पांच साल के बेटे आरुष उर्फ नमो का शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने आधे घंटे बाद फोन करके चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। 

नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित कस्बा पुलिस चौकी के पीछे शुक्रवार दोपहर कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कार से आए। वे जब हरि गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो सैनिटाइजर देने की बात कही, नमो को सैनिटाइजर देने के बहाने कार के पास ले गए और गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम भी लगाई। डीजीपी मुख्यालय ने इस मामले पर सीधी नजर रखी। गोंडा के पुलिस कप्तान से तलब की रिपोर्ट तलब की।

शनिवार की सुबह एसटीएफ की टीम और बदमाशों की मुठभेड़ हुई जिसमें अपहृत नमो को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। टीम ने चार बदमाशों की गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। 

गिरफ्त में आए बदमाशों में सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे, पत्नी छवि पांडेय व छोटा भाई रवि पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा तथा दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा शामिल हैं।

सीसी कैमरे में कैद हुई वारदात

नमो के अपहरण की पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है। दोपहर एक बजकर 36 मिनट के फुटेज में हरे रंग की शर्ट पहने युवक बच्चे को कुछ दूरी पर खड़ी आल्टो कार के पास ले जाते हुए दिखाई दिया। वह किनारे खड़ी कार में बच्चे को बैठा लेता है। कुछ सेकेंड तक बाहर देखने के बाद वह  कच्चे रास्ते से होकर निकल गया। 

error: Content is protected !!