नई दिल्ली। आषाढ़ भले ही निराश कर गया हो पर सावन झूम के बरस रहा है। सावन के पहले हफ्ते से ही देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। सावन में गरजने-बरसने का यह सिलसिला यूं ही चलते रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के 13 में से 7 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की  संभावना है जिनमें राजधानी देहरादून भी शामिल है। मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग और इन सभी जिलों के डीएम को रेड अलर्ट जारी किया है। 

जुलाई में भले ही बारिश की स्थित में सुधार हुआ हो पर आषाढ़ में सूखे के चलते अभी और बारिश की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे मानसून सीजन की बरसात पर नजर डालें तो अब तक सामान्य के मुकाबले 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से जुलाई तक देशभर में औसतन 313.1 मिलीमीटर बरसात हुई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 384.7 मिलीमीटर बरसात होती है।  

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय 

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। बरेली में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। बर्डघाट और मौदहा में 12-12, कायमगंज और मेरठ में 10-10, बांदा में 9 तथा करछना, कासगंज और अतरौली में 7-7 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

पर्वतीय राज्य उत्तरखंड में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत, ऊमसिंहनगर, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश की आशंका है।


केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा और गोवा में शषनिवार को भारी में भारी बारिश का अनुमान है पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कुछ इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि विभाग ने पूर्वी राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय होने के चलते 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के बांरा, झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।  

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि रविवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है


बिहार में उफना रहीं नदियां


बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बाद उत्तर बिहार की नदियां फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पश्चिमी चंपारण जिले में भी गुरुवार को बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। शुक्रवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों सहित अन्य हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। आरा, बक्सर, छपरा, सीवान सहित आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई

गुजरात में 29 जुलाई को भारी बारिश 


गुजरात में मौसम विभाग ने 29 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुजरात में अगले दो दिन तक भारी और तीसरे दिन अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 30 जिलों के 133 तालुका में बारिश हुई। इसमें सबसे अधिक 294 मिमी बारिश डांग जिले के वघई में हुई।

error: Content is protected !!