लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस और मिलिट्री अधिसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई के एजेंट राशिद अहमद से हुई पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के एक अधिकारी आसिम के कहने पर राशिद अहमद ने दो भारतीय सिमकार्ड खरीदे थे जिनका ओटीपी उसने आसिम को दिया था। आसिम ने राशिद से ओटीपी लेकर इन दोनों नंबरों पर व्हाट्स एप एक्टिवेट किया हुआ था। ये नंबर तो भारत के ही थे लेकिन इन पर व्हाट्सएप पाकिस्तान से संचालित हो रहा था। इन नंबरों पर खूबसूरत लड़कियों की प्रोफाइल फोटो लगी थीं जिनके सहारे भारतीयों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की जाती थी और झांसे में ले लिया जाता था।

राशिद ने ये दोनों सिम कार्ड अपने ही मोहल्ले में रहने वाले दो लड़कों की आईडी पर लिये थे। पूछताछ में सामने आया की आईएसआई के लोगों ने उसको राजस्थान के जोधपुर में ऐसे क्षेत्र में एक दुकान लेने को कहा था जहां से सेना के वाहनों का मूवमेंट होता है। इसके लिए हर महीने दुकान पर आने वाले खर्च और एकमुश्त रकम देने का भी वादा किया गया था। राशिद अजमेर में दरगाह की फोटो भी पाकिस्तान में बैठे अपने आका को भेज चुका है।

एटीएस अब इन दोनों नंबर पर संचालित वाट्सएप की गतिविधियों का ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रही है। हनी ट्रैप और सोशल मीडिया के अलावा आईएसआई के बदलते तरीकों का भी विश्लेषण किया जा रहा एटीएस ने करीब दो साल पहले पाकिस्तान से चलाए जा रहे आतंकी फंडिंग नेटवर्क की अहम कड़ी पकड़ी थी। राशिद से बीते कुछ महीनों में उसकी आइएसआइ के अधिकारियों से हुई बातचीत को लेकर सिलसिलेवार पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि एटीएस ने चंदौली से आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया था। मिलिट्री इंटेलिजेंस से इनपुट के बाद एटीएस राशिद पर लंबे समय से नजर रख रही थी। उसके पास से एक मोबाइल, दो सिमकार्ड और पेटीएम के जरिये मिले पांच हजार रुपये बरामद हुए। एटीएस ने मंगलवार को राशिद को तीन दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे नए सिरे से पूछताछ शुरू की है। राशिद के कुछ मददगारों के बारे में भी छानबीन की जा रही है।

मिलिट्री अधिसूचना यूनिट और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में आईएसआई एजेंट रशीद अहमद को बीते सोमवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया था। वह चंदौली का रहने वाला है और दो बार पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ले चुका है।

error: Content is protected !!