नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह और कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह के बाद भाजपा के एक और बड़े नेता कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी देश के इतिहास को नहीं समझते। राहुल गांधी वीर सावरकर जैसे एक महान देशभक्त पर टिप्पणी कर रहे हैं, यह हल्की बात है।” दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जो उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में “भारत बचाओ रैली” में दिया था।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “भारत की सेना और बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले अब सावरकर पर सवाल उठाते हैं और उनकी देशभक्ती पर टिपण्णी करते है जो वर्षों अंग्रेजों की काल कोठरी में रहे।” उन्होंने कहा, “राहुल की बातों में महापुरुषों के बारे में जानकारी का अभाव बोलता है। उनको इतिहास की जानकारी नहीं है, उनकी जिंदगी परिवार पर सिमटी है, उनका अहंकार बोलता है।”
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल अगर 100 जन्म भी लें तो भी वे सावरकर नहीं बन पाएंगे। भाजपा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी का नाम राहुल गांधी नहीं बल्कि राहुल जिन्ना होना चाहिए। नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा, “आपके (राहुल गांधी) लिए अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है। आपकी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर का नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना का योग्य वारिस बनाती है।”
ये कहा था राहुल गांधी ने
भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था, “भाजपा ने मुझसे कहा कि अपने भाषण के लिए माफी मांगें लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नही हैं, मेरा नाम राहुल गांधी हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा।” नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा था, “मोदी जी ने आपसे झूठ कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, उन्होंने आम लोगों की जेब से पैसा नहीं निकाला और अडानी और अनिल अंबानी को दे दिया।” र