मुंबई :‘भारतीय रिजर्व बैंक एक रुपये का करेंसी नोट चलन में जल्द ही जारी करेगा.’एक रुपये के नोट पर वित्त मंत्रालय में सचिव शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. अन्य नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. नोट के पिछले हिस्से में वर्ष 2017 अंकित होगा. नोट का रंग अन्य रंगों के साथ गुलाबी और हरे रंग में मिश्रित रंग होगा.

लंबे समय के बाद एक रुपये का नया नोट जल्द ही चलन में दिखाई देगा. यह मुख्यत: गुलाबी और हरे रंग का होगा इसमें और भी रंग शामिल होंगे.
रुपये के चिन्ह वाले इस एक रुपये के नोट की भारत सरकार ने छपाई शुरू कर दी है. वर्तमान में एक रुपये का सिक्का चलन में है. एक रुपये के नोट की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी जिसे 2015 में फिर से शुरू किया गया.
एजेंसी

error: Content is protected !!