नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे विभिन्न राज्यों के मजदूरों के लिए सोनू सूद किसी मसीहा से कम नहीं हैं। वह ऐसे एकमात्र वॉलीवुड सितारें हैं जो लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों की “जमीन पर उतर कर मदद” कर रहे हैं। कोरोना काल में बेरोज़गार और बेघर हुए मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का ज़िम्मा उठा रहे सोनू सूद को उनके इस काम के लिए ख़ूब तारीफ़ें मिल रही हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए तमाम परेशान लोग उनसे घर पहुंचाने की गुज़ारिश कर रहे हैं। सोनू ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है, जिस पर उन्हें ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सोनू ने ट्विटर पर इस नंबर की जानकारी दी है। उन्होंने इसके लिए बाकायदा सूचना जारी की है, “नमस्कार, मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं। मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और आप अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें- 18001213711 या अपना नाम और पता व्हाट्स एप करें। नंबर है- 9321472118…। साथ ही बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे, ज़रूर करेंगे। हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।” इस संदेश को शेयर करने के साथ सोनू ने लिखा है, “चलो घर छोड़ आऊं।”
सोनू सूद को व्हाट्स एप नंबर पर प्रवासी श्रमिकों के काफ़ी संदेश आ रहे हैं। उन्होंने व्हाट्स एप का स्क्रीन शॉट लगाकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, “आपके संदेश हमें रफ़्तार से मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर किसी को मदद पहुंचे। लेकिन, अगर इसमें हम कुछ मैसेज मिस कर दें तो मुझे उसके लिए क्षमा कीजिएगा।”
गौरतलब है कि सोनू सूद मुंबई और उसके आसपास के कई इलाक़ों से प्रवासी मजदूरों/श्रमिकों को बसों के ज़रिए उनके गृहनगर, कस्बों या गावों तक पहुंचा रहे हैं। सोनू ने कुछ विद्यार्थियों को भी लॉकडाउन के दौरान घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी जिसके लिए सोशल मीडिया में उनकी ख़ूब सराहना हुई थी।