jobsदिल्ली। हरियाणा सरकार ने एचएसएससी के जरिये विभिन्न ट्रेडों में जूनियर इंजीनियर के 946 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य भारतीय युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / इंजीनियरिंग शैक्षिक संस्थानों से संबंधित ट्रेड में बीई या बी. टेक. अथवा पॉलिटेक्नीक का डिप्लोमा हासिल किया हो।

इसके अतिरिक्त सभी पदों के उम्मीदवरों ने दसवीं स्तर अथवा उच्च अध्ययन में संस्कृत / हिंदी विषय की पढ़ाई की हो। आयु सीमा के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। विज्ञापित पदों पर चयनित आवेदकों का वेतनमान 9300 – 34800 रुपये होगा।

केवल ऑनलाइन स्वीकार होगा आवेदन-

उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन 03 अगस्त से 24 अगस्त 2015 को शाम 5:00 बजे तक किया जा सकता है एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2015 है। आवेदन शुल्क के तौर पर हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए 35 रुपये, महिलाओं के लिए 18 रुपये, हरियाणा के सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 75 रुपये एवं बाहरी राज्यों समेत हरियाणा के सामान्य वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है।

आवेदन करने एवं आवेदन की अन्य जानकारी के लिए उम्मीरदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर लॉग इन करें।

 

By vandna

2 thoughts on “42 साल तक के युवाओं को सरकारी नौकरी”

Comments are closed.

error: Content is protected !!